हमारे वार्ड में दो महीने से हैण्डपम्प खराब है, शिकायत पर अधिकारी सुनते नहीं, कृपया मदद करें...

ग्राम-झलमला, ब्लाक-मस्तूरी, जिला-बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से निर्मला साहू के साथ में नागेश्वरी साहू बता रही हैं कि इनके गाँव के वार्ड क्रमांक 10 में एक हैण्डपम्प है वो भी दो महीने से खराब पड़ा है जिसकी शिकायत उन्होने कई बार सम्बंधित विभाग में किया है, वे अपने वार्ड की पंच हैं और ब्लाक भारतीय जनता पार्टी की पदाधिकारी भी हैं, उन्होंने जिले में भी अपनी समस्या रखी, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई | इसलिए वे सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि कृपया इन अधिकारियो को फ़ोन कर दबाव बनाये ताकि इनके वार्ड का हैण्डपम्प को सुधारा जा सके |P.H.E अधिकारी@9827900275. निर्मला साहू@8305763128

Posted on: Aug 06, 2017. Tags: NIRMALA SAHU NAGESHWARI SAHU SONG VICTIMS REGISTER

मुँह सी के अब जी ना पाऊँगी, जरा सबसे ये कह दो...

बिलासपुर, छत्तीसगढ़ से निर्मला साहूजी महिला सशक्तिकरण पर एक कविता प्रस्तुत कर रही हैं:
मुँह सी के अब जी ना पाऊँगी-
जरा सबसे ये कह दो-
बाबा कहें, बिटिया पढ़ने न जाना-
अपना मैं ज्ञान बढ़ाउंगी-
जरा सबसे ये कह दो...
अम्मा कहें, बिटिया शीष झुकाना-
सिर को मैं ऊँचा उठाउंगी-
जरा सबसे ये कह दो-
भाई कहे, बहना चौखट न लांघना-
अब ना गुलामी सह पाऊँगी-
जरा सबसे ये कह दो-
दुनियां कहे, मुनियाँ मन की ना करना-
अपने मैं सपने सजाऊँगी-
जरा सबसे ये कह दो-
मुँह सी के अब जी न पाऊँगी-
जरा सब से ये कह दो !

Posted on: Dec 16, 2014. Tags: Nirmala Sahu SONG VICTIMS REGISTER

स्वावलंबी गाँव करो, गाँव विकास करो...संगठन गीत

स्वावलंबी गाँव करो, गाँव विकास करो
जनता ने तुमको नेता बनाया
क्या-क्या किया, तुमसे आस लगाया
उनकी अभिलाषा पूरी करो
स्वावलंबी गाँव करो, गाँव विकास करो
चुनकर आई अपनी बहना
हक़ है तुम्हारा बैठक में रहना
मिलजुलकर काम करो
स्वावलंबी गाँव करो, गाँव विकास करो
पानी लाती दूर से कितना
उनके दु:खों को, समझो तुम बहना
नल-जल लागू करो
स्वावलंबी गाँव करो, गाँव विकास करो
गाँव में पक्की सड़कें बनाओ
सडकों पर बिजली के खम्भे लगाओ
घर-घर प्रकाश करो
स्वावलंबी गाँव करो, गाँव विकास करो

Posted on: May 04, 2014. Tags: Nirmala Sahu

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download