IMPACT: सीजीनेट मैं शिकायत दर्ज करने के बाद पेंशन मिलना चालू हुआ

रामलाल वर्मा, ग्राम पंचायत ननका, जिला रीवा मध्यप्रदेश से बता रहे हैं उनका पेंशन नहीं मिल रहा था। पेंशन नहीं मिलने के कारण उन्हें बहुत दिक्कत होता था। फिर उन्होंने सीजीनेट में संदेश रिकॉर्ड किए दो महीने के बाद उनका पेंशन मिलना चालू हो गया। इसलिए सीजीनेट साथियों को और अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@7470803285.

Posted on: Oct 18, 2022. Tags: IMPACT MADHYA PENSION PRADESH REWA

लता मंगेशकर बारे में बता रहे हैं

रीवा,मध्य प्रदेश से जगदिश जी लता मंगेशकर के जीवन पर जानकारी दे रहे है

Posted on: Apr 04, 2022. Tags: HINDI MADHYA PRADESH REWA

हमारे आदिवासी गाँव में हमें वन भूमि का पट्टा मिल गया है उसी भूमि पर हमें आवास की मदद चाहिए...

ग्राम-छपरिहा, पंचायत-मदरी, ब्लाक-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से मनोज कुमार आदिवासी बता रहें है कि इस गाँव में हम आदिवासी कई सदियों से रह रहें है, वन भूमि का पट्टा मिल गया है परन्तु अभी तक किसी को प्रधानमंत्री आवास नही मिला है | सारे घर कच्चे हैं पटवारी सभी के कागज़ात देख गए हैं | साथ ही लॉकडाउन में ग्राम-छपरिहा में कोई रोजगार नही दिया जा रहा है |सरकार के पास कई योजनायें रहने के बावजूद लाभ नही मिल रहा है रोजगार तथा आवास प्रधानमंत्री योजना की मांग कर रहे है. इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों को अनुरोध कर रहे है दिए गये फ़ोन नंबर पर अधिकारीयों से बात कर प्रधानमंत्री आवास योजना दिलाने में मदद करें. जिलाधिकारी@06066241635. SDM@9754859545. CEO@9407803480. RK

Posted on: Jun 13, 2020. Tags: HOUSE MANOJ KUMAR ADIWASI REWA MADHYA PRADESH SONG VICTIMS REGISTER

पूरी बात जाने बिना कोई काम नही करना चाहिए...कहानी-

एक धोबी था, उसके पास एक गधा था, जिसका नाम जगत सिंह था, धोबी गधे पर कपड़ा लादकर धोने तालाब ले जाया करता था, चार साल बाद गधा मर गया, जिस पर धोबी अपने बाल निकलवाकर रास्ते से गुजर रहा था, तभी दीवान ने धोबी से पूछा तुम अपने बाल क्यों निकलवा दिए हो, धोबी ने कहा जगत सिंह का स्वर्गवास हो गया है इसलिए | ऐसा सुनकर दीवान ने भी अपने बाल निकलवा दिए, उसके बाद दीवान राजा के पास पहुचा, दीवान को देखकर राजा ने भी वही सवाल पूछा, दीवान ने भी धोबी का दिया उत्तर दिया, जिस पर राजा भी अपने बाल निकलवा दिया, और रानी के पास पहुचे, रानी ने भी वही सवाल पूछा, राजा ने दीवान का उत्तर दोहराया तब रानी ने पूछा ये जगत सिंह कौन है राजा ने कहा ये तो मुझे पता नही| इस तरह हमें सीख मिलती है, बिना पूरा जानकारी के कोई काम नही करना चाहिए |

Posted on: Aug 14, 2018. Tags: MAHESH SAKET REWA MADHYA PRADESH SONG STORY VICTIMS REGISTER

हमारे हैंडपंप का पाइप खराब, पीने योग्य पानी नही मिलता, आवेदन पर कोई सुनवाई नहीं होती है...

ग्राम पोस्ट-खजुहा कला, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से विजय कुमार कुसवाहा बता रहे हैं, कि वार्ड क्रमांक 13, कुसवाहा टोला में सौखीलाल गुप्ता के घर के पास का हैंडपंप में पाईप खराब हो गया है, जिससे जो पानी आता है, पीने योग्य नही है, इस समस्या के निराकरण के लिए उन्होंने अधिकारियों के पास आवेदन किया, लेकिन आज तक कोई कारवाही नही हुई और गाँव के लोग बहुत परेशान है और उन्हें समझ नहीं आ रहा कि क्या किया जाए इसलिए वे सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरो पर बात कर समस्या का निराकरण करने में मदद करे : कलेक्टर कार्यालय@07662-241635, कमिश्नर@07662-241888.संपर्क नंबर@7024467792.

Posted on: Aug 10, 2018. Tags: REWA MADHYA PRADESH WATER SONG VICTIMS REGISTER VIJAY KUMAR KUSWAHA

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download