रोगी को जल्द हास्पिटल लाने का प्रयास करता हूँ जब उनकी तकलीफ दूर होती है अच्छा लगता है...
ग्राम पंचायत -हुक्काम जोड़राज तालुका-भामरागड जिला-गडचिरोली महाराष्ट्र से हसेंन दुगाराम मंडेगा बता रहे है:कि 2012 से आरोग्य विभाग में ड्राइवर का काम करता हूँ| मेरा सैलरी 3500 रूपए है जब हमे कही कोई इमर्जन्सी केस का खबर होता हैतो हम उन्हें जल्द से जल्द हास्पिटल लाने का प्रयास करते है जब इनकी तकलीफ दूर होता है तो हमें बहुत अच्छा लगता है हमारे घर के लोग भी हमारे इस काम से बहुत खुश है|हम चाहते है कि सभी ऐसे ही एक-दुसरे का मदद करते रहें तो बहुत ख़ुशी होगी और सबका मदद होगा |