पीड़ितों का रजिस्टर: माओवादी उन्हें मरने आये थे तो उन लोग डर के कारण भागकर आये हैं ...

ग्राम-कावाड़ी जिला-कांकेर (छत्तीसगढ़)से बतारुराम नुरेटी पिता सुधरा बता रहे हैं, उसको माओवादी के लोग मरने के लिए आये थे| तो डर के कारण उनके परिवार वाले सब मिलकर नारायणपुर शांतिनगर में भागकर आये है| जब उन लोग भाग कर आने के बाद सरकार से कोई सुविधा नहीं मिला हैं उन लोग शांतिनगर में एक छोटा सा घर बना कर रहते है| शांतिनगर से उनका राशन कार्ड नहीं बना हैं कांकेर जिला का राशन कार्ड से राशन मिल जाता है| पुराना गाँव से जो जान पहचान वाला ला देता है तो उनको राशी मिलता है, वर्तमान में गोपनी सैनिक में नौकरी करते है| संपर्क नंबर@9406016845.

Posted on: Feb 13, 2022. Tags: BTARURAM NURETI CG DISPLACED KANKAER MAOIST VICTIM VICTIMS REGISTER

पीडितो का रजिस्टर : मुझे नक्सली पीड़ित के नाम से ले गए थे, 2 महीने तक जेल बंद किये, कोई मदद नही मिली...

मंगतूराम नुरेटी ग्राम आतुरबेड़ा ब्लाक-अंतागढ़ जिला-कांकेर छत्तिसगढ़ से बता रहें है कि उनको नक्सली पीड़ित के नाम से ले गए जबकि वे किसी में शामिल नहीं थे 2 महीने तक जेल में भेज दिए उनके घर वाले बहुत परेशानी में थे उनके पिता जी बूढ़े हो गए थे पैसा रुपया के लिए बहुत समस्या था इधर उधर कर के पैसा दिए और उनके मामा का पट्टा से जमानत कराए उस समय सरकार कोई मदद नहीं किए 15 साल तक पेशी चली इसलिये साथी सभी साथियों में मदद कि अपील कर रहें है उनको सरकार के तरफ से कुछ मदद मिल सकें संपर्क@7646869560.

Posted on: Dec 09, 2021. Tags: CG KANKER MANGTURAM NURETI VICTIM REGISTER

पीड़ितों का रजिस्टर: 2 साल नक्सली संगठन में काम किये, वहां परेशानी होने के कारण घर आयें...

ग्राम पंचायत-कोंगेन, ब्लाक-ओरछा, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से कटेराम नुरेटी बता रहे हैं, 2 साल नक्सली संगठन में काम किये, फिर वहां से भाग कर अपने घर में काम कर रहे थे| नक्सलीयों ने 2 साल पीछा किये मारने के लिए फिर वे लोग डर से आपका घर छोड़कर नारायणपुर गुडरी में किराया मकान में रह रहे हैं, और बनी मजदूरी कर के अपना जीवन यापन कर रहे हैं| अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क नंबर@7587734767.

Posted on: Nov 24, 2021. Tags: CG DISPLACED KATERAM NURETI MAOIST VICTIM NARAYANAPUR VICTIMS REGISTER

पीड़ितों का रजिस्टर : फाॅर्स द्वारा पकड़े जाने पे नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगा कर जान से मारने क

सेतुराम नुरेटी, ग्राम गारपा, तहसील ओरछा, जिला नारायणपुर के रहवासी बताते हैं की उनका विस्थापन 2018 में नक्सल हिंसा के कारण हुआ। उन्हें पैरामिलिटरी फ़ोर्स वाले पकड़ कर ले जा रहे थे किन्तु बीच रास्ते में उन्हें छोड़ दिया गया। इस कारण से नक्सलियों ने 2-3 मीटिंग में उनका उल्लेख कर उनपे मुखबिर होने का आरोप लगाया। वे कहते हैं कि उसके बाद नक्सलियों ने उन्हें जान से कोशिश की। इस कारण से उन्हें अपना परिवार छोड़ भागना पड़ा। उनका परिवार अभी भी गारपा में रहता है। वे अपने चार अन्य साथियों के साथ नारायणपुर में किराए के मकान में रहते हैं व बनी मजदूरी करके गुजारा करते हैं। उनका एफआईआर दर्ज हो चुका है व सरकार की पुनर्वास योजना के लाभ की अपेक्षा में हैं। संपर्क नंबर@9770430855.

Posted on: Aug 01, 2021. Tags: CG DISPLACED MAOIST VICTIM NARAYANAPUR SETURAM NURETI VICTIMS REGISTER

पीड़ितों का रजिस्टर : 2010 में नक्सलियों ने मरने का धमकी दिये, डर से गांव छोड़ना पड़ा...

ग्राम पंचायत-कोटिया, तहसील-अंतागढ़, जिला-कांकेर (छत्तीसगढ़) से रामुराम नुरेटी पिता धनसिंह नुरेटी बता रहे हैं 2010 में उनके पिता जी को नक्सलियों में मारे थे फिर जान से मारने के लियें कोशिस कर रहे थे| फिर वे लोग डर से अपना गांव छोड़कर नारायणपुर में आ गये| गांव छोड़कर आने के बाद उन्हें सरकार के तरफ से कोई सहयता राशि नही मिली, कृपया मदद करे अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9479150764.

Posted on: Jul 26, 2021. Tags: CG DISPLACED KANKAER MAOIST VICTIM RAMURAM-NURETI VICTIMS REGISTER 2010

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download