सड़क नहीं। तीन किमी पैदल चलकर जाना पड़ता है अस्पताल। कृपया मदद करें।

ग्राम: बटीगुड़ेम, पंचायत: कृष्णसागर, मंडल : बर्गमपहाड़, जिला : भद्रद्री कोतागुडेम

राज्य: तेलंगाना से मड़कम इडूमय्या बता रहे हैं कि रोड नहीं होने के कारण हॉस्पिटल जाने के लिए 03 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। गांव में एम्बुलेंस नहीं आ पाता है। गर्भवती को डिलीवरी समय हॉस्पिटल ले जाने में बहुत दिक्कत होती है। इसलिए वे cgnet श्रोताओं से अपील कर रहे है कि अधिकारियों से बात करके रोड बनबाने में मदद करें। संपर्क@7893778321

Posted on: Nov 20, 2022. Tags: "PROBLEM "ROAD BATTIGUDEM BUEGHAMPAHAD FACILITY KOTHAGUDEM

गोरे-गोरे मुखड़ा पे काले-काले चश्मा...भोजपूरी गीत-

ग्राम पंचायत-केसल, जिला-संबलपुर (उत्तरप्रदेश) से योगेन्द्र एक भोजपूरी गीत सुना रहे हैं:
गोरे-गोरे मुखड़ा पे काले-काले चश्मा-
तोहे खुदा खेर करे खूब है करिश्मा-
गोरे-गोरे मुखड़ा पे काले-काले चश्मा-
तोहे खुदा खेर करे खूब है करिश्मा-
गोरे-गोरे मुखड़ा पे काले-काले चश्मा...

Posted on: Jul 10, 2022. Tags: BHOJPURI SAMBLPUR SONG UE YOGENDRA

हम खुद ही चलें जायेंगें तेरा शहर छोड़ के...भजन गीत-

ग्राम पंचायत-केसल, जिला-संबलपुर (उत्तरप्रदेश) से योगेन्द्र एक भजन गीत सुना रहे हैं:
हम खुद ही चलें जायेंगें तेरा शहर छोड़ के-
यैसे ना जा खफा हो के मुह मुझसे मोड़ के-
हम खुद ही चलें जायेंगें तेरा शहर छोड़ के-
जो मेने जो कुछ पाया हो मेरा वो आस्था-
ये कैसे केद हो तुझे कि तू है बेवफा-
हम खुद ही चलें जायेंगें तेरा शहर छोड़ के...

Posted on: Jun 14, 2022. Tags: SAMBLPUR SONG UEHINDI YOGENDRA

विधवा पेंशन नहीं मिल रही है, सरपंच, सचिव भी, ध्यान नहीं देते...कृपया मदद करे-

ग्राम-मनकेली ,विजयनगर ,जिला-बीजापुर (छत्तीसगढ़) कुमली बता रही है की
विधवा पेंशन एक ही साल चार हजार रूपये मिला था, अब नहीं मिल रहा है इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत कियें थे परन्तु ध्यान ही नहीं देते, इस लिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है, कृपया अधिकारियों को फ़ोन कर पेंशन दिलाने में मदद करे: सरपंच@7646927267, सचिव@6260394668, संपर्क@7067071428.

Posted on: Nov 28, 2021. Tags: SONG VICTIMS REGISTER WOMEN ISSUE

2014 में बाढ़ के कारण उनके खेत काफी मात्रा में नुकसान हुआ है मुआवजा नही मिला...मदद करें

ग्राम-बड़े कुरुषनार, ब्लाक-कोंडागांव, जिला-कोंडागांव ( छत्तीसगढ़ ) से मनकर बघेल बता रहे हैं कि 2014 में बाढ़ के कारण उनके खेत काफी मात्रा में नुकसान हुआ है, उनके खेत के ऊपर तरफ पुलिया है जो टूट गया है| टूट जाने के वजह से पानी तेज बहाव के कारण उनके खेत खेती करने लायक नही है, पूरे नाले में परिवर्तन हो गया है, अत वे इससे परेशान है आज तक उन्हें प्रशासन के तरफ से कोई भी सहयोग राशि नही मिली है, जबकि इसकी जानकारी सम्बंधित अधिकारियों को दिया लेकिन अब तक उसका कोई प्रभाव नही हुआ| ये साथी मदद की मांग कर रहे हैं, दिए गये नम्बरों पर बात कर इस समस्या का समाधान करने में मदद करें| सचिव@6261305081, कलेक्टर@9399394695, संपर्क नम्बर@8103481510. (161973) MS

Posted on: Dec 29, 2020. Tags: DEM ISSUE SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download