हमारी बिजली काटकर फैक्ट्रियों को दी जा रही, अधिकारी नहीं सुनते कृपया फोन कर दबाव बनाएं...

ग्राम-डोंगरगाँव, तहसील-देसाईगंज, जिला-गढ़चिरोली (महाराष्ट्र) से फ़िरोज़ पठान अपने यहाँ हो रही बिजली कटौती से परेशान है वह बता रहे है कि इस भीषण गर्मी के समय दिन में ५-६ घंटे बिजली बंद रहती है वे आरोप लगा रहे हैं कि यह कटौती रिहायशी क्षेत्र में ही ज्यादा हो रही है जबकि उन इलाकों में जहां फैक्ट्रियां हैं वहां कोई कटौती नहीं हो रही है और बिजली उनको सप्लाई कर दी जा रही है जिससे गर्मी के दिनों में बिजली नही होने से लोगों को कई समस्याओं सामना करना पड़ता है. कृपया सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अनुरोध है कि आप यहाँ के ग्रामीण विधुत मण्डल अधिकारी को फ़ोन कर दबाव बनाए | ग्रामीण अधिकारी रोखड़े @7875761797. फ़िरोज़ पठान@9765978070.

Posted on: May 07, 2017. Tags: FIROZ PATHAN SONG VICTIMS REGISTER

Impact: Officers became active and tigers don't come to village anymore...

ग्राम-डोंगरगाँव वलसा, तालुका-देशाईगंज वडसा, जिला-गढ़चिरोली (महाराष्ट्र) से फिरोज पठान बता रहे है कि कुछ दिन पहले तेंदूआ ने उनके गाँव में दहशत मचा रखा था और शेरनी 28 मुर्गियों को खा चुकी थी और ऐसे ही पड़ोस के वीरगाँव में दहशत मची थी जहां शेर बार-बार गाँव में आता था और परेशान करता था और कई जानवरों को खा चुका था और बार बार अनुरोध करने पर भी प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा था तो इन्होने सीजीनेट स्वर में सन्देश रिकॉर्ड किये रिकॉर्ड करने के बाद सीजीनेट के साथियों ने अधिकारियो के ऊपर दबाव बनाया तब अधिकारियो के द्वारा शेर का बंदोबस्त किया गया और वन विभाग कर्मचारी इनके गाँव में अब बार-बार आते रहते है इसलिए सीजीनेट के साथियों को धन्यवाद दे रहे है.फिरोज@9765978070

Posted on: Feb 22, 2017. Tags: FIROZ PATHAN SONG VICTIMS REGISTER

तेंदुए के कारण गाँव के लोग दहशत में है पर जंगल विभाग उसे रोकने कोई व्यवस्था नहीं कर रहा है...

हमारे गांव में आए दिन जंगली जानवर घुस आ रहे हैं और वन विभाग बार बार अनुरोध करने के बाद भी इस विषय में कुछ नहीं कर रहा है लोग डरे हुए हैं कह रहे हैं ग्राम-डोंगरगाँव, तहसील-वडसा, जिला-गढचिरोली (महाराष्ट्र) से फिरोज पठान, वे बता रहे कि तेंदुए ने आज अनुज कुर्सिंगे के घर में घुसकर 28 मुर्गियों को खा चुका है | और उसके दो दिन पहले संजीव पाटिल के घर रात में घुसकर बकरा को दूर ले गया और उसे खा गया है| ऐसे ही इस गाँव में शाम होते ही दहशत का माहौल बना हुआ है. शाम होते ही गाँव के लोग सो जाते है | इस बारे में कोई उपाय करने के लिए फारेस्ट विभाग की तरफ से बार बार अनुरोध करने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया गया है, फारेस्ट विभाग के साहब@9657372652. फिरोज@9765978070.

Posted on: Jan 10, 2017. Tags: FIROZ PATHAN SONG VICTIMS REGISTER

कल हमारे गाँव में एक शेर परिवार घुस आया, आज भी वे आसपास नज़र आ रहे हैं कृपया मदद करें...

जिला गढ़चिरोली महाराष्ट्र से फिरोज पठान बता रहे है डोंगरगांव (हल्बी) ग्राम वीरगांव में बीते कल में शाम 7 बजे को जंगल से दो शेर-शेरनी तथा उनके दो बच्चे गांव में आकर ग्रामवासी चंद्रशेखर मोहर्ले के घर में घुस गया था और करीब पौन एक घंटे से एक घंटे तक रहें कुछ देर बाद कुत्तो के भौंकने के पश्चात वह कुछ दूरी को चले गये और आज दिन में उसे सड़क के किनारें में देखा जा रहा है जिसे सीजीनेट स्वर के माध्यम से निकटतम वन विभाग को जानकारी देकर इन जानवरों को सुरक्षित स्थान में ले जाए जिसे किसी प्रकार की जन-धन हानि न हो जिसे सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों से मदद करने की अपील कर रहे है । अधिक जानकारी के लिए फ़िरोज़ पठान@9765978070

Posted on: Dec 21, 2016. Tags: FIROZ PATHAN SONG VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download