हमारे आवस पारा के हैण्डपम्प ख़राब है, पानी की समस्या हो रहीं है...कृपया मदद करे.
ग्राम-रेमावंड, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से घस्या वड्डे बता रहे है कि, गाँव के आवस पारा के आँगनवाड़ी केन्द्र के पीछे हैण्डपम्प है जो पिछले 2-3 वर्षो से बंद पड़ा है|जिसके कारण आँगनवाड़ी के बच्चों को एवं उस पारा में रहने वाले निवासियों को पानी की समस्या हो रहीं है, इस संदर्भ में सरपंच, सचिव, कलेक्टर, जनपद सीईओ आदि सभी जगह आवेदन दिया है कि, हैण्डपम्प ठीक करवाने के लिए, 3-4 महीनें पहले बोले थे कि हैण्डपम्प बनाने वाले आ रहे है, लेकिन अभी तक ना तो आये ना ही ठीक हुआ|इसीलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है, कृपया हैण्डपम्प बनवाने में मदद करे. CEO@9424263888. सचिव@9479023981. सरपंच@7647941713. अधिक जानकारी-ग्रामीण सम्पर्क@9407719820.
Posted on: Nov 21, 2019. Tags: AJAY KACHALAM NARAYANPUR CG
छत्तीसगढ़ गोंडी गीत : रे रे ला रेला रे रे लोयो रेला रेला...
ग्राम पंचायत-परसगांव जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से अजय कचलाम और उनके साथ है मैनू राम जी ग्राम अड़ीम पाल से एक गीत सुना रहे है:
रे रे ला रेला रे रे लोयो रेला रेला-
जिम्मे लंग जम्मे लंग बाबू ने जनकर रोय-
इये ना बाबू ने जनकर रोय-
रे रे ला रेला रे रे लोयो रेला रेला...