पीडितो का रजिस्टर: सलवा जुडूम के समय गाँव छोड़ कर आये हैं...
ग्राम-गंगालूर गुनापारा,जिला-बीजापुर,(छत्तीसगढ़) से केलाश दुर्गम पिता गोपाल दुर्गम बता रहे हैं कि उन लोग 2006 सलवाजुडूम के समय गंगालुरु से बीजापुर आये हैं उनके परिवार से आठ लोग रहते हैं उनको गंगालुरु से कोई दिक्कत नहीं था सलवा जुडूम का डर के कारण सब गाँव के लोग आते देकर उन लोग भी आये पर उनको बीजापुर में कुछ सुविधा नहीं मिला पहले एक या दो साल तक राशन पानी दे रहे थे अभी बंद हो गया हैं और घर भी खुद बना लिया हैं उनको राशन कार्ड से चावल मिलता हैं अभी भी उन लोग उनके गाँव में जाकर खेती काम कर सकते हैं अभी T.H.E.D, विभाग में पर्वेट नौकरी करता हैं आधिक जानकारी इस नंबर पर बात कर सकते हैं| पीड़ित परिवार@9399811300
Posted on: May 13, 2022. Tags: CG KELASH.DURGAM RAJISTER VICTIM VICTIMS
पीडितो का रजिस्टर: सलवाजुडूम 2005 के माओवादी के लोग परेशान करने के कारण गाँव छोड कर आये हैं...
ग्राम-कन्यागुडा,जिला-बीजापुर (छत्तीसगढ़)से पूजता बता रही हैं की उन लोग सलवाजुडूम 2005 के बीजापुर आये हैं उनके गाँव में 2005 के नक्सली ने परेशान करने के कारण गाँव छोड़कर आये हैं उनके गाँव में जमीन या खेती सब कुछ हैं लेकिन उन लोग खेती नहीं कर पते कयोकी माओवादी के लोग उन्हें भी मर देंगे एसा डर रहता हैं उनका खेती आभी कोई नहीं करते हैं आब उनको बीजापुर में कोई दिक्कत नहीं हैं लेकिन तीन या चार दिनों से करेंट नहीं आ रहा हैं बनाने बोलते हैं तो आते और देकर चले जाते हैं कृपया उन्हें करेंट बनवाने की मदद कर| पीडित परिवार@7987305970.
Posted on: Feb 12, 2022. Tags: CG MAOIST PUJATA RAJISTER VICTIM VICTIMS
पीडितो का रजिस्टर: मओवादियो ने दस घर के परिवार से लोगों को भागने की धमकी दी
ग्राम-नेलापारा,पंचायत-कंगानार,जिला-नारयणपुर(छत्तीसगढ़)से साईंको बता रहे हैं मओवादियो ने इनके परिवार से कोई पुलिस में हैं सुनकर इसे गावं से भगा दिया गया आब साईंको गुड्रीपारा नारायणपुर में रहता हैं इसे नारायणपुर में रहने के लिए घर या नौकरी भी नहीं हैं इनके गावं में दस घर के परिवार हैं उनके पास जमीन या कुछ खाने पिने के लिए नहीं हैं दस परिवार का एक राशनकार्ड हैं पर उसे कुछ नहीं मिलता आर दिन पानी में मिर्ची नमक हल्दी डालकर खाना पड़ता हैं आधिक जानकारी के लिए इस नम्बर पर बात कर सकते हैं और उनके परेशान को समाधान करे| पीड़ित परिवार@7647069504
Posted on: Dec 29, 2021. Tags: MOVSI VICTIM VICTIMS.RAJISTER
पीडितो का रजिस्टर: 2011.में पुलिस वाले ने पकड़ कर नौकरी देने का भावना बनया...
ग्राम-गोडनार,जिला-नारायणपुर(छत्तीसगढ़)से मासेबही बता रही हैं की .2011 में उसके पति को पुलिस के लोग पकड़ के लाये है.उसको घर जाने की इच्छा होती थी और बोलता था भी घर में पत्नी बच्चे और गाय बैल जमींन हैं पर पुलिस जाने नहीं देती थी उनके घर में एक पत्नी और दो बच्चे थे.पुलिस कहती थी की आपने परिवार को भी लेकर आना हम आपको यहाँ गोपनी सैनिक में नौकरी देंगे|नौकरी तो मिली थी फिर कुछ सालो बाद निकल दिया गया हैं.निकल के बाद बताये की आपको यहाँ नौकरी नहीं करनी हैं.आब कुछ मजदूरी काम रहता हैं तो करने चाले जाता है राशान कार्ड बनकर एक या दो महिना हो रहा हैं पर आब तक उसमे चावल नहीं ख़रीदे हैं. घर बच्चे पत्नी को पालने में दिक्कत हो रही हैं. कृपया मदद करे.पीड़ित परिवार@7647069504
Posted on: Dec 29, 2021. Tags: C.G MASEBAHI.VICTIM.VICTIMS RAJISTER
पीडितो का रजिस्टर: बुधराम को माओवादी केस डालकर जेल लेकर गए थे...
ग्राम-पाजेर, जिला- बीजापुर(छत्तीसगढ़) से बुधराम मंडवी और गुड्डू मंडवी बात रहे है बुधराम मांडवी को रात के उनके घर से पाकड़ कर माओवादी केस दर्ज करके बीजापुर कोतावली थाना में जेल रखे थे आचानक उसे बीमारी आने के कारण हॉस्पिटल भरती करवाए कुछ दिनों बाद उसकी तबियत ठीक हुआ फिर थाना लेकर गए वहा से 12 हजार पैसा मांगे है|सरकार से बताए की हम मदद करेंगे|पर मदद नहीं किए इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की आपील कर रहे हैं|की दिया नंबर पर करके समस्या का समाधान करने में मदद करे.पीड़ित संपर्क नंबर@7879353806.