हमारे घर में चार महिना से बिजली ट्रांसफर खराब हुआ था, सीजीनेट में शिकायत करने से बना...

ग्राम-बड़ेकक्लूर,ब्लॉक-बास्तानार,जिला-बस्तर-(छत्तीसगढ़) से आस्मती कुंजाम बता रही है,कि उनके घर में चार महिना पहले बिजली ट्रांसफर खराब हुआ था उन्होंने सीजीनेट के साथियों से शिकायत करने पर एक महिना से घर का बिजली ट्रांसफर बन गया| इसलिए वो सीजीनेट के साथियों को धन्यवाद बता रहे है,अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर बात कर सकते है| संपर्क नंबर@9407955265.

Posted on: Jun 01, 2022. Tags: (C.G) AASMATI KUNJAM BADEKAKLOOR BASTANAR BASTAR

ट्रांसफॉर्मर नही होने के कारण पानी की समस्या होती है, कृपया मदद करें...

ग्राम पंचायत -ककालगुर ब्लाक -दर्भा जिला -बस्तर (छतीसगढ़ )से पांडुराम मांडवी बता रहे है की ट्रांसफॉर्मर नही होने के कारण पानी की समस्या हो रही है,एक पेश होने के कारण पानी नही निकल रहा है,दित्या पेश की जारुवत है,आवेदन दे चुके है अभी तक पास नही हुआ है, इसलिये साथी सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है की ट्रांसफार्मर लगवाने में मदद करें : सरपंच@9301582085, कलेक्टर@8458956694, सीओ@9406016762, संपर्क@7999616717.

Posted on: May 26, 2022. Tags: BASTAR C.G PANDURAM PODYAAMI PROBLEM

मेरा राशनकार्ड नहीं बना हैं बोंलने पर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं,कृपया मदद करे...

ग्राम-संगवेल,पंचायत-संगवेल,ब्लाक-बास्तानार,जिला-बस्तर(छत्तीसगढ़)से संतोषी मांडवी गुलोरी मांडवी बता रहे की|उनका राशनकार्ड नहीं बना हैं उनके घर में 6 जान रहते है दो लड़के दो लडकिया और पत्ति पत्नी हैं और जो पहले की कार्ड में चार लोगों की नाम था पर उनका 6 परिवार के लिए आलग राशनकार्ड बनेगा कहकर पहले की जो कार्ड में नाम कट दिया गया आब उनको आलग से कार्ड नहीं बना उनको आब राशन भी नहीं मिल रहा हैं उन लोग चाहते की उनका राशन कार्ड बाने| आधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर बात कर सकते है|पीड़ित परिवार@9406105804 सरपंच@9406105640 सीईओ@9406016762

Posted on: Feb 10, 2022. Tags: (C.G) BASTANAR PROBLEM RATIONCARD SANTOSHI.MANDAVI

82 घर के लोगों को पिने का पानी के लिए बहुत दिक्कत हैं कृपया मदद करे...

ग्राम-कुटापारा,पंचायत-पाकनार,ब्लाक-दरभा,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़)से दशरम कश्यप बता रहे हैं की|इनके गावं में 82 घर हैं और इनको गावं में पिने का पानी के लिए बहुत दिक्कत हैं आब नाला से पानी लाते या पीते हैं बारिश के समय नाला से पूरा गन्दा पानी अता हैं और कई सरे के लोग इस पानी को पीकर बीमार पड़ते हैं इस परेशन को देकर सरपंच या सचिव से भी बात किए है पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं इसीलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गए नम्बरों पर बात करके इनका समस्या का समाधान कर सके|संपर्क नंबर, सरपंच@6260458994 एस.डी.एम@8959393222

Posted on: Jan 05, 2022. Tags: (C.G) BASTAR DARBHA DASHRAM KASHYAP PROBLEM WATER

पीडितो का रजिस्टर: 2011.में पुलिस वाले ने पकड़ कर नौकरी देने का भावना बनया...

ग्राम-गोडनार,जिला-नारायणपुर(छत्तीसगढ़)से मासेबही बता रही हैं की .2011 में उसके पति को पुलिस के लोग पकड़ के लाये है.उसको घर जाने की इच्छा होती थी और बोलता था भी घर में पत्नी बच्चे और गाय बैल जमींन हैं पर पुलिस जाने नहीं देती थी उनके घर में एक पत्नी और दो बच्चे थे.पुलिस कहती थी की आपने परिवार को भी लेकर आना हम आपको यहाँ गोपनी सैनिक में नौकरी देंगे|नौकरी तो मिली थी फिर कुछ सालो बाद निकल दिया गया हैं.निकल के बाद बताये की आपको यहाँ नौकरी नहीं करनी हैं.आब कुछ मजदूरी काम रहता हैं तो करने चाले जाता है राशान कार्ड बनकर एक या दो महिना हो रहा हैं पर आब तक उसमे चावल नहीं ख़रीदे हैं. घर बच्चे पत्नी को पालने में दिक्कत हो रही हैं. कृपया मदद करे.पीड़ित परिवार@7647069504

Posted on: Dec 29, 2021. Tags: C.G MASEBAHI.VICTIM.VICTIMS RAJISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download