उठो नई किरण लिए जगा रही नई उषा...कविता-

ग्राम-धुमाडांड, पोस्ट-गोविंदपुर, थाना-चंदोरा, तहसील-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से बसंतलाल अपने साथी अभिकलाल के साथ एक गीत सुना रहे हैं :
उठो नई किरण लिए जगा रही नई उषा–
उठो उठो नई संदेश दे रही दिशा दिशा–
खिले कमल और अरुण तरुण प्रभात मुस्कुरा रहा–
उठो चलो बढ़ो समीर शंख है बजा रहा–
भविष्य सामने खड़ा प्रशस्त पथ बना रहा...

Posted on: Apr 12, 2019. Tags: BASANTLAL CG POEM SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

कक्ष निर्माण हुए कई साल हो गये लेकिन आज तक दूसरा किस्त नहीं आया...

ग्राम पंचायत-पेंडारी, ब्लाक-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से बसंतलाल वर्मा, राजकुमार वर्मा , रामलाल बैस, धरम दास वैस, सियाराम वैस और अमर सिंह बता रहे हैं, उन्होंने विद्यालय में हेडमास्टर कक्ष का निर्माण कराया है, जिसके लिये पहला किस्त 1 लाख 37 हजार रूपए मिला था, लेकिन दूसरा किस्त आज तक नहीं मिला, निर्माण कार्य 2015 में पूरा हो चुका है, किस्त नहीं मिलने के कारण आज भी मजदूरों का मजदूरी भुगतान नहीं हो पाया है, आवेदन करने पर अधिकारी कहते हैं बजट नहीं है, इसलिये वे सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर दूसरा किस्त दिलाने में मदद करें : सरपंच@8462997411. (सियाराम वैस) संपर्क नंबर@9669593766.

Posted on: Sep 20, 2018. Tags: BASANTLAL CG PROBLEM SONG SURAJPUR VAIS VICTIMS REGISTER

शौचालय बने डेढ़ साल हो गया है, आज तक योजना का पैसा नहीं मिला...मदद की अपील-

ग्राम-ईमलीपारा, पंचायत-पेंडारी, ब्लाक-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से बसंतलाल वर्मा बता रहे हैं, उन्होंने अधिकारियों के कहने पर शौचालय का निर्माण अपने लागत से कराया है, जिसका आधा पैसा उन्हें मिल गया है और आधा पैसा नहीं मिला है, सरपंच सचिव के पास आवेदन करने पर बोलते हैं अभी पैसा नहीं आ रहा है आने पर मिलेगा, शौचालय बने डेढ़ साल हो चुका है, लेकिन अभी तक उन्हें योजना का पैसा नहीं मिला, इसलिये वे सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर योजना का पैसा दिलाने में मदद करें : बसंतलाल वर्मा@9516513961, सरपंच@8462997411, सचिव@8966840858, CEO@9926192534.

Posted on: Sep 20, 2018. Tags: BASANTLAL CG PROBLEM SONG SURAJPUR TOILET VARMA VICTIMS REGISTER

हमारे पारा में पानी की समस्या है, आवेदन करने पर कोई सुनवाई नहीं होती..

ग्राम-ईमलीपारा, पंचायत-पेंडारी, ब्लाक-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से बसंतलाल वर्मा, हेमंतलाल वैस और अमर सिंह गोंड बता रहे हैं, वार्ड क्रमांक 10 हरिजन पारा में पानी की समस्या है, लगभग 6 सौ मीटर दूर से लोग पानी लाते हैं, लगभग 20 साल से ये समस्या बनी है, मोहल्ले में 15 घर हैं जो इस समस्या से जूझ रहे हैं, पारा में हैण्डपंप के लिये उन्होंने आवेदन किया लेकिन आज तक कोई कारवाही नहीं हुई इसलिए ग्रामवासी सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करे : सरपंच@8462997411, सचिव@8966840858, PHE@9599733942. (अमर सिंह गोंड) संपर्क नंबर@9174907106

Posted on: Sep 17, 2018. Tags: BASANTLAL CG PROBLEM SONG SURAJPUR VARMA VICTIMS REGISTER WATER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download