एक गुरु और शिष्य की कहानी-
बहोत पहले की बात है, एक गुरु अपने शिष्यों को शिक्षा देते थे, उसमे एक शिष्य ऐसा था, जो प्रतिदिन अध्यन करने जाता था लेकिन उसे कुछ ज्ञान नहीं होता था, उसे रोज डांट पड़ती थी, जिसके कारण उसके पिता उसे आश्रम नहीं भेजते थे, ऐसा चलता रहा, एक दिन उनके घर के पास बगीचे में एक ऋषि यात्रा के दौरान आराम करने रुके थे, ये देखकर बच्चे के पिता ने उसे भोजन लेकर ऋषि को देने के लिये भेजा, बच्चा उदास मन से उनके पास पहुँचा, ऋषि ने उसके उदासी का कारण पूछा, बच्चे ने सारी बात बतायी, तब ऋषि ने उसे गायत्री मंत्र का उच्चरण करने को कहा, बच्चे ने ऐसा ही किया जिससे उसकी स्मरण शक्ति अच्छी हो गयी, और वह पढ़ने में अच्छा हो गया|
Posted on: Sep 18, 2019. Tags: CG DURGESH KUMAR PATEL STORY SURAJPUR
अमल-धवन गिरी के सिखरो पर बादल को घिरते देखा है...कविता-
ग्राम-बटई, पोस्ट-रेवटी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से दुर्गेश कुमार पटेल एक कविता सुना रहे हैं:
अमल-धवन गिरी के सिखरो पर बादल को घिरते देखा है-
छोटे-मोटे मोती जैसे उसके शीतल तुहिन कणों को-
मान सरोवर के श्रोणी कमलो पर गिरते देखा हैं-
छोटी-बढ़ी कई झीले हैं उनके श्यामल नील सनील में-
समतल देशों से आ आकर पवश की उमंग से आकुल...
Posted on: Sep 16, 2019. Tags: CG DURGESH KUMAR PATEL POEM SURAJPUR
कब कहोगे मेरा भारत महान...कविता
जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से दुर्गेश कुमार अपने विचारों को कविता के माध्यम से व्यक्त कर रहे हैं :
कब कहोगे मेरा भारत महान-
इसमे से एक भी नहीं बेईमान-
यह देश तुम्हारा है-
इसकी फिक्र भी तुम्हे ही करना है-
यदि तुम फिर सो जाओगे-
अपना कर्तव्य भूल जाओगे...
Posted on: Mar 19, 2019. Tags: DURGESH KUMAR MP POEM REWA
हर एक राजनेता और कारकर्ता, स्वयं को गांधी का अनुयायी कहते नही थकता...पंक्तियाँ
जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से दुर्गेश कुमार अपने विचारों को पंक्तियों के माध्यम से व्यक्त कर रहे हैं :
हर एक राजनेता और कारकर्ता-
स्वयं को गांधी का अनुयायी कहते नहीं थकता-
अंदर से भले ही गांधी के विचारो से असहमती रखते हों-
लेकिन सार्वजनिक रूप से खुद को-
गांधी का अनुयायी बताते नही थकते...
Posted on: Mar 19, 2019. Tags: DURGESH KUMAR MP POEM REWA
मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू, तेरा सब कुछ मैं....देशभक्ति गीत
ग्राम-बटई, पोस्ट-रेवटी, विकासखंड-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से दुर्गेश कुमार एक देशभक्ति गीत सुना रहे हैं:
मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू तेरा-
सब कुछ मैं मेरा सब कुछ तू-
हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए-
दिल दिया है जान भी देंगे-
ऐ वतन तेरे लिए ओ-
मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू तेरा...