किसी को मारना अन्याय है पर डराना जरूरी है...कहानी-

जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से ब्रजेश सिंह एक कहानी सुना रहे है, एक जंगल में एक अजगर रहता था, वह बहुत खतरनाक था, वह उस रास्ते से जाने वाले को काटकर मार डालता था, तब सभी उस रास्ते से आना जाना बंद कर दिए, एक दिन एक साधु सबके मना करने के बाद भी उस रास्ते से गुजरे, सांप ने उन्हें भी काटने की कोशिश की लेकिन महात्मा उसे अपनी शक्ति से रोक दिए और बोले ये गलत है, किसी के जीवन का नुकसान नही करना है, तब से उसने काटना छोड़ दिया, फिर गांव के लोग रास्ते से आना जाना करने लगे, और उस सांप को मार-मार कर घायल कर दिया, तब एक बार फिर महात्मा आये और उसकी हालत देखकर बोले मै तुम्हे काटने से मना किया था, फुफकारने या डराने से मना नही किया।

Posted on: Jul 25, 2018. Tags: BRIJESH SINGH REWA SONG STORY VICTIMS REGISTER

1 अप्रैल से मध्यप्रदेश में 36 प्रकार के श्रमिक मजदूरों का पंजीयन किया जा रहा है, कृपया लाभ लें...

जिला-रीवा (म.प्र.) से ब्रिजेश सिंह बता रहे है कि मध्यप्रदेश के श्रमिको के हित के लिए 1 अप्रैल से पंजीयन कार्य शुरू हो रहा है| उसमे 36 प्रकार के मजदूर है उनका पंजीयन न होने के कारण कोई भी सामाजिक सुरक्षा का लाभ नहीं मिल रहा था ऐसे सभी मजदूरों का पंजीयन करने का कार्य शुरू है| जो शासकीय नौकरी में नहीं है और घर का टैक्स नहीं देते है और जिनके पास ढाई एकड़ से कम जमीन है ऐसे सभी लोग इसका अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन करवाए | पंजीयन करवाने के बाद उनको बिजली भी 200 रूपये महीने के हिसाब से मिलेगी।अपने ग्राम पंचायत के सचिव एवं नगर निगम के अंतर्गत उनके अधिकारियो से संपर्क करके अपना पंजीयन कराये | उसमे आधार कार्ड का नम्बर अनिवार्य है| ब्रिजेश सिंह@7224988432

Posted on: Mar 31, 2018. Tags: BRIJESH SINGH SONG VICTIMS REGISTER

मैं अंधा हूँ, हमारे मोहल्ले में कोई हैंडपंप और कुंआ नहीं है, बड़ी तकलीफ होती है कृपया मदद करें...

ग्राम-पंचायत-गोरबी, थाना-मरवा, तहसील-चितरंगी, जिला-सिंगरोली (मध्यप्रदेश) से ब्रजेश सिंह गोंड़ दोनों आँखों से देख नही पाते वह बता रहे हैं कि मोहल्ले के वार्ड क्र.10 में कोई हैण्ड पम्प और कुंआ नहीं है इसीलिए यहाँ के निवासियों को पानी के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ता है इस समस्या के समाधान के लिए सरपंच से शिकायत भी किये थे लेकिन सरपंच आज-कल कर के टाल रहे है अत: सीजीनेट के सभी साथियों से अनुरोध है कि आप इन नम्बरों पर बात कर दबाव बनाए ताकि पीने के पानी की व्यवस्था हो सके-कलेक्टर@07805244110,
सरपंच@9669719417 विधायक@7898181957.
ब्रजेश@9109597543.

Posted on: May 03, 2017. Tags: BRIJESH SINGH SONG VICTIMS REGISTER

दोनों आँखों से दिखाई नहीं देता, पेंशन ही सहारा है, तीन माह से नहीं मिल रही, अधिकारी नहीं सुन रहे...

ग्राम- जर्दी, तहसील-चित्रंजी जिला -सिंगरोली (मध्यप्रदेश) के रहने वाले ब्रजेश सिंह गोंड दोनों आँखों से बिलकुल भी नही देख पाते है. सरकार के द्वारा चलाई जा रही दिव्यांगो को मिलने वाली लाभ का हाल ब्रजेश सिंह आप बीती बता रहे हैं कि किस तरह से उनको पिछले 3 माह से पेंशन नही मिल रहा है, सी एम हेल्प लाइन पर शिकायत, ग्राम पंचायत सरपंच के पास भी आवेदन करने के बाद भी मदद नही मिल रहा है, बैंक में जाता हूँ तो बेंक वाले बोलते है नही आये. पैसे दोनों आँखों से दिखाई नहीं देने के कारण काम करने में समस्या होती है. एक मात्र पेंशन का सहारा था वह भी पिछले 3 माह से नही मिल रहा है, कृपया पेंशन दिलाने में मदद करे | सरपंच @9669719417, कलेक्टर@07805244110. गोंड@9669854120

Posted on: Feb 07, 2017. Tags: Brijesh Singh Gond

Condition of connecting road to our village very bad, Pls call officers to help...

Brijesh Singh is visiting Sikti village of Rewa district in Madhya Pradesh and talking to village women who tell him that the connecting road from National National Highway to their village is in very bad condition. There are many potholes in the road. If someone falls ill in the village it is difficult to take them to hospital. Officers are not paying attention. You are requested to call Commissioner@9425088190 and Collector@ 9425903973 to help. Brijesh Singh@7772001850.

Posted on: Dec 29, 2016. Tags: BRIJESH SINGH ROAD SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download