छोटी छोटी बातों पर विचार होना चाहिए...गीत -
जिला-डिन्डोरी (मध्यप्रदेश) से संतोष अहिरवार एक मानवता गीत सुना रहे हैं :
छोटी छोटी बातों पर विचार होना चाहिए-
आदमी को आदमी से प्यार होना चाहिए-
छोटी छोटी बातों पर विचार होना चाहिए-
आदमी को आदमी से प्यार होना चाहिए...
Posted on: May 22, 2017. Tags: SANTOSH AHIRWAR
हमारे टोले में पानी की बहुत समस्या, किलोमीटर दूर से लाकर पीते हैं, हैण्डपम्प दिलाने में मदद करें...
दवाई टोला, ग्राम-सरईमाल, विकासखण्ड-समनापुर, जिला-डिन्डोरी, (मध्यप्रदेश) से संतोष अहिरवार बता रहे है कि गाँव सरईमाल के दवाई टोला में पीने की पानी की गम्भीर समस्या है, ग्रामीणों से चर्चा में पता चला कि वे 1 से 2 किलोमीटर दूर से पानी लाते है और उनका ज्यादा समय पीने का पानी लाने में ही चला जाता है, मोहल्ले के भीम सिंह, रमेश की मांग है कि यहाँ पर हेंडपम्प लगाया जाए इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है. कृपया इनको फोन करें : कलेक्टर@8085452555, समनापुर सीईओ@94258907696, कार्यपालन यन्त्री PHE@9406749980, 9406749988, सचिव@8223910322, गाँव के साथी रमेश परस्ते @9670593272. संतोष@9617593272
Posted on: Apr 07, 2017. Tags: SANTOSH AHIRWAR
मेरे पिता का देहांत हो गया है शासन से अब तक कोई सहायता राशि नहीं मिली है कृपया मदद करें...
संतोष कुमार अहिरवार आज ग्राम पंचायत-पन्डोखी, जिला-डिंडौरी (मध्यप्रदेश) पहुंचे हैं जहाँ उनके साथ उपस्थित है पीड़ित व्यक्ति विजय कुमार अहिरवार जिनके पिता शिव कुमार का कम उम्र में देहांत हो गया है परिवार में ५ सदस्य हैं और पिता ही एकमात्र कमाने वाले थे उनके पास दशगात्र करने के लिए भी पैसे नहीं है । किसी प्रकार की सहायता अब तक शासन से नही मिली है अत: सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों को मदद के लिए अपील कर रहे है कि आप सभी कृपया सचिव@09630803164, सरपंच@09754325460, विधायक@09424383999 को फोन कर परिवार को आर्थिक मदद दिलाने में मदद करें. आवेदनकर्ता विजय@9685911688, संतोष@9516071739
Posted on: Feb 26, 2017. Tags: SANTOSH AHIRWAR
बड़े काम की गाय हमारी भो भोली भाली कैसी प्यारी...गाय पर गीत
ग्राम-मिग्रोड़ी, थाना-शाहपुर. जिला-डिंडोरी (मध्यप्रदेश) से संतोष अहिरवार के साथ रतिराम दादा है जो गाय माता के पर एक गीत सुना रहे है:
बड़े काम की गाय हमारी-
भोली भाली कैसी प्यारी-
चुप वह रहती चुप वह गाती-
कभी किसी को नहीं सताती-
भूषा घास मिला तो खाती-
दाना भी तोडा खा जाती-
हमको मीठा दूध पिलाती-
दूध पिला मजबूत बनाती...
Posted on: Feb 04, 2017. Tags: SANTOSH AHIRWAR
Impact: Hospital admitted and treated well after report on CGnet, thanks...
ग्राम-सरईमाल, जिला-डिंडोरी (मध्यप्रदेश) से संतोष कुमार अहिरवार बता रहे है कि बाबूलाल मोटरसायकल से दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे जिसके कारण उनको बजाग अस्पताल लेकर गये थे जहाँ से बाबूलाल को भगा दिया गया था | उसके बाद जिला अस्पताल डिंडोरी में ले जाया गया और कडकडाती ठण्ड मे पीड़ित व्यक्ति परेशान होता रहा| उसके बाद सीजीनेट में संदेश रिकॉर्ड कराया गया जिसके कारण अस्पताल प्रशासन से सीजीनेट के साथियों द्वारा दबाव डालने पर बाबूलाल का इलाज बहुत अच्छे से किया। बाबूलाल के जंघा और पैर मे चोट आई थी. संतोष अहिरवार इसलिए सीजीनेट के साथियों एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सिविल सर्जन एवं कलेक्टर महोदय को धन्यवाद दे रहे है. संतोष अहिरवार@9516071739