गाँव के स्कूल में बाउंड्रीवाल नहीं बना है, बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-पर्लमेटा, (पाकालूपारा) ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से कहरूराम मुचाकी बता रहे हैं उनके गांव के स्कूल में बाउंड्रीवाल नहीं बना है| बच्चों के खलने में बहुत परेशानीयों का सामना करना पड़ता है| और पेड़ पौधा लगाने में जानवर नुकशान कर देता है| इसके लिए उन्होंने अधिकारीयों के पास शिकायत किये हैं परन्तु अभी तक कोई काम नहीं हुआ है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दियें गए नंबरों पर बात कर समस्या का समाधान कराने में मदद करें| संपर्क नंबर@9691578807, सरपंच@7587753963, CEO@9406016762.
Posted on: Jan 10, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR BOUNDARY WALL CG KAHARURAM MUCHAKI PARLMETA PROBLEM
गांव के स्कूल का बाउंड्रीवाल बना था, लेकिन गिर गया है, कृपया बनवाने में मदद करें-
ग्राम पंचायत-कटेनार, पटेलपारा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से राजूराम पोड़ीयाम बता रहे हैं कि उनके गांव के स्कूल का बाउंड्रीवाल बना था| गिर गया है| बच्चों को खेलने के लिए बहुत परेशानी होती है| पास में रोड है, जिससे कोई दुर्जाघटना होने दर बना रहता है इसके लिए गाँव के सरपंच, सचिव के पास आवेदन किया लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे, इसलिये साथी सीजीनेट स्वर के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें: सरपंच@9399311762, सचिव@9479278597, संपर्क नंबर@6263964196.
Posted on: Dec 11, 2021. Tags: BADEKARMA BASTAR BOUNDARY WALL CG DARBHA RAJURAM PODIYAMI
बाउंड्री वाल नहीं होने के कारण बच्चों को बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-तिर्थुम, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से राजेंद्र बता रहे हैं बाउंड्री वाल की समस्या है स्कूल में नहीं बना है| बच्चों को खलते समय डर बना रहता है, रोड किनारे ग्राउंड है| इसके लिए उन्होंने ग्राम पंचायत में आवेदन किये हैं लेकिन अभी तक नही बना हैं, इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं, कि समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@7828984973.
Posted on: Dec 09, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR BOUNDARY WALL CG PROBLEM RAJENDRA TIRTHUM
बाउंड्री वाल के लिये कई बार आवेदन किया,पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई हैं...कृपया मदद करे-
ग्राम-पंचायत बड़ेबोदेनार,नं.02, ब्लाक-बास्तानार,जिला-बस्तर(छत्तीसगढ़) से लखमाराम मरकाम बता रहें है कि प्राथमिक शाला सुक्को पारा स्कूल में बाऊंड्री वाल की समस्या है| बाऊंड्री वाल नहीं होने से बच्चे सड़क में खेलते हैं| इसलिये उन्होंने 2 सालों से सचिव सरपंच को बोल रहें है,लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई| इसलिये वे सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे हैं.कि दिये गये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें : CEO@9406016762, सचिव@9407645401, संपर्क@7587784929.
Posted on: Nov 24, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR BODENAR BOUNDARY WALL CG LAKHNRAM MARKAM
बाउंड्री वाल नहीं के कारण बच्चो में खेलने में परेशानी होती है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-बागहनपाल, ब्लाक-लोहांडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से जयलाल पैगड़ बता रहे हैं उनके गांव के स्कूल में बाउंड्री वाल नहीं लगा है, बच्चों को बहुत दिक्कत होतीं है| रोड के सामने में ग्राउंड है गाड़ी चलती रहती है, दुर्घटना का डर बना रहता है| इसके लिए शिक्षा मंत्री को आवेदन कियें थे| परन्तु अभी तक नहीं बना है| इसलिए सीजिनेट से साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गए नंबर पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें: सम्पर्क नंबर@6266712341, CEO@8889251366, कलेक्टर@8458956694.