गाँव में जंगल के फलों से अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाते हैं...

मारी पारा, ग्राम-पंचायत-कुकुरपाल, जिला-कोंडागांव, (छत्तीसगढ़ ) निरंजन कश्यप, बता रहे हैं कि वे अपने गाँव में धान,मक्का,बाजरा, अरहर की खेती कर रहे हैं| जिससे उन्हें फायदा मिलता है| वे सभी जंगल के फल चार, तेंदू, भेलवा, इमली, आम आदि लाते हैं| वे अपने जरुरत के हिसाब से घर में रखते हैं| बाकी सभी दैनिक खर्च पूर्ति हेतु बजार में बेच देते हैं| जिससे उन्हें धन राशि कि प्राप्ति होती है| गर्मी के दिनों में खेती नही करते हैं क्योंकि उनके पास पानी और संसाधनों कि कमी है|

Posted on: Jan 09, 2022. Tags: AGRICULTURE BABULAL NETI FOREST STORY

पीने के पानी कि समस्या है कई बार अधिकारियों को सूचना दिए हैं ध्यान नही दे रहे...कृपया मदद करें

ग्राम-बड़ेउसरी, पंचायत-जोबा, ब्लाक-कोंडागांव, जिला-कोंडागांव, (छत्तीसगढ़) से मुड्गी राम, गोविन्द, शुक्ला राम, मुकेश मंडावी, मंतु राम बता रहे हैं कि उनके गाँव में पीने के पानी का बहुत समस्या है | गाँव में 2 हैण्डपंप है लेकिन भरपूर मात्रा में पानी नही निकलता है| जिससे उन्हें काफी दिक्कत हो रही है| इसके शिकायत सम्बंधित अधिकारियों को कई बार दिया गया है, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हो रही है| ये साथी सीजीनेट के सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिए गये नम्बरों पर बात कर इस समस्या का समाधान करने में मदद करे| सचिव@ 7974806430, कलेक्टर@9399394695,संपर्क नम्बर@6261449585. (161633 ) MS

Posted on: Dec 11, 2021. Tags: BABULAL NETI CG JOBA KONDAGANV PROBLEM WATTER

हम गांवों में रहनें वालें लोग अधिकतर जंगलों में उपस्थित संसाधनों का उपयोग करते हैं...

ग्राम पंचायत-बड़े बोदेनार, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बाबूलाल नेटी और उनके साथ हैं ग्राम पंचायत-बड़े बोदेनार लखमा राम कवासी (सरपंच) वे बता रहें हैं, वहा गाँव की कहानी इस गाँव में जमीन, जल, जंगलों में उपस्थित संसाधनों का उपयोग करते हैं, वही महुआ फुल से दारु (शराब) बनाकर बेंचते है जिसे अपनी जीवनयापन करते हैं और महुआ को खाने के रूप में खाते भी है, विभिन्न प्रकार के मौजूद जंगलों में कंद-मूल जिसे सग्रह करते है जिसे शक्कर कांदा कहते हैं और हमारें क्षेत्र में किसी प्रकार की नक्सलवाद की कोई प्रभाव नही हैं: संपर्क@7587761696

Posted on: Oct 23, 2021. Tags: BABULAL NETI BASTANAR BASTAR CG STORY

2 किलोमीटर तक रोड की समस्या है, बारिश में दिक्कत होती है...

आइतु पारा, ग्राम पंचायत-कांडोली, ब्लॉक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से चमरा नाग, मंगल, सोमारू पोयाम और मनोज कुमार बता रहे हैं, गाँव में 2 किलोमीटर तक रोड की समस्या है, बारिश के दिनों में आने जाने में दिक्कत होती है| रोड के लिये कई बार आवेदन कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है, इसलिये निवासी सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर संपर्क कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें : संपर्क नंबर@7646973871. सचिव@7587395125, कलेक्टर@8458956694.CEO@9406016762. (173040)

Posted on: Oct 21, 2021. Tags: BABULAL NETI BASTANAR BASTAR CG PROBLEM ROAD

हमारे गांव का हैण्डपम्प खराब हो गया है, कृप्या मदद करें-

ग्राम पंचायत-बड़े कडमा, धुमागुडा पारा, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बुधराम नेटी गाँव में पानी की समस्या है, हैण्डपंप ख़राब हो गया है, जिससे पर्याप्त पानी नहीं मिलता है, इसके लिये सरपंच के पास आवेदन किये है लेकिन काम नहीं हो रहा है| इसलिये सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रही हैं कि दिये नंबरों पर संपर्क कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@7000754320, PHE@9827173133.

Posted on: Aug 11, 2021. Tags: BASTAR BUDHRAM NETI CG DARBHA PROBLEM WATER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download