सीजी नेट में शिकायत के बाद अब इनके गाँव मे हैंडपंप की समस्या दूर हो गई है
ग्राम-अदोहा, पोस्ट-उसरी, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से सीताराम कुर्री जी सीजी नेट के श्रोताओं को बता रहे है इनके गाँव वार्ड क्रमांक 10 में हैडपम्प की समस्या थी जिसके लिए इनके द्वारा शिकायत दर्ज किया गया था|सीजी नेट में शिकायत के बाद अब इनके गाँव मे हैंडपंप को सुधारा गया है और यह समस्या दूर हो गई है|इस हैंडपंप के माध्यम से सौ परिवार के लोग पानी का उपयोह करते हैं|इन्होंने इस समस्या के समाधान होने पर सीजी नेट के सभी अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है|संपर्क नंबर@8357998546.