ग्रामीणों का शिकायत है कि सचिव भागवत प्रसाद ने अपने बेटे के खाते में 60 हजार रुपये भेजे हैं,
जिला-रीवा मध्यप्रदेस से जगदीश कुमार जी बता रहे है, मै आज सबको एक समाजिक कार्यकर्ता हैं आप आशीष कुमार पाटकर जी कहते हैं जिला रीवा ग्राम पंचायत छतैनि का मैंने दौरा किया और वहाँ के ग्रामीणों का शिकायत है कि यहाँ के सचिव भागवत प्रसाद ने अपने बेटे के खाते में एक ही दिन में 60 हजार रुपये मनरेगा काम के तहत ट्रांसफर किए गए हैं| जनपद सीईओ अरुण कुमार भारद्वाज@9424713495 है कृपया इस घोटाले की जांच की आदेशअधिकारियों को दी जाय| संपर्क नंबर@9109784723.
Posted on: Mar 16, 2022. Tags: JAGDISH KUMAR MONEY MP NAREGA RIVA SCAM
सरकार विकेन्सी नहीं निकाल रही है, कृपया मदद करें-
जिला- रीवा (मध्यप्रदेश) शिवकुमार दिवेदी जी बता रहे हैं, कि उनके एरिया में जीतनें भी सरकारी कार्यालय है| उनमें रिक्त पद है जो की सरकार विकेन्सी नहीं निकाल रही है| इन सब में जल्द ही विकेंसी निकालकर भर्ती किया जाए| शिवकुमार जी दृष्टी बाधित है| और जीवन बसर के लिए नौकरी की जरूरत है|इन्होने कई बार आवेदन किया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई | इनकी मांग को समाधान कराने में मदद करें| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9203767814.
Posted on: Feb 23, 2022. Tags: JOB MP PROBLEM RIVA
मैं दिव्यं।ग हूँ और मुझे भी सब लोगों की तरह साधारण जीवन जीना है जीवनसाथी की जरूरत है
ग्राम-पाली,जिला-रीवा (सिरमौर) मध्यप्रदेस से सिवकुमार दीवेदी जी सीजी नेट के श्रोताओं को बता रहे हैं ये दिव्यांग हैं और आम लोगों की तरह साधारण जीवन जीना चाहते हैं|भविष्य में सहारे के लिए जीवन साथी की जरूरत होगी, इसलिए सीजी नेट के जरिए ये कहना चाहते हैं कि यदि कोई साथी जीवनसाथी के रूप में साथ रहना चाहते हो तो कृपया दिए संपर्क नंबर पर अधिक जानकारी ले सकते हैं|इनका संपर्क नंबर है@9203767 814
Posted on: Feb 14, 2022. Tags: MARREGE MP PROBLEM RIVA SIVKUMAR DIVEDI
स्वागत स्वागत श्रीमान जी स्वागत हो स्वीकार...स्वागत गीत-
शिवकुमार दीवेदी (पालि) जिला-रीवा (मध्यप्रदेस) से सीजी नेट के श्रोताओं को स्वागत गीत सुना रहे हैं:
स्वागत स्वागत श्रीमान जी स्वागत हो स्वीकार-
स्वीकार, बड़े भाग्य जो आप पधारे हमे सब कमल-
फल विधारे ,स्वाक्ष हृदय से कहते हैं हम-
स्वागत बारम्बार स्वागत स्वागत-
दया नहीं सहयोग चाहिए सहानुभूति और अवसर चाहिए-
जिससे पढ़ लिख देश कार्य हैं हम यही हमारा उपकार-
स्वागत स्वागत श्रीमान जी स्वागत हो स्वीकार...
Posted on: Jan 12, 2022. Tags: MP PALI RIVA SIVKUMAR DIVEDI SONG WELL-COME
पानी केरा बुदबुदा हस मानुस की जात...कबीर के दोहे-
ग्राम-पाली, सिरमौर जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से सिवकुमार दीवेदी जी कबीर के दोहे सीजी नेट के श्रोताओं को सुना रहे हैं
पानी केरा बुदबुदा हस मानुस की जात देखत ही छुप जाएगा ज्यों तारा परभात
साई इतना दीजिए जहां पै कुटुंब समाए मैं भी भूखा ना रहूँ साधु ना भूखा जाय
जात ना पूछो साधु से पूछ लीजिए ज्ञान मोल करो तलवार की पड़ी रहने दो म्यान
अमृत ऐसे वचन में रहिमन रिस की गाँस जैसे मिसिरईहू में मिली नीरस बांस की पाँस
संपर्क नंबर@9203767814.