हमारे गाँव के कई मोहल्लों में बिजली नही पहुंची है, शिकायत करने पर भी कोई सुनता नही...
ग्राम-खड़ोली, ब्लॉक-ओड़गी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से मेहीलाल, शिवपाल, तिलक धारी, महेंद्र पण्डो (सरपंच) बता रहे है, गाँव के धर्रा पानी मोहल्ला, जामपानी, बीजाबथान झुझवा पारा में बिजली नही है, इसके लिए विधायक, मंत्री से लेकर सी.ई.ओ. सभी को आवेदन दिया है, लेकिन हो जायेगा बोल देते है, परन्तु काम हो नही रहा है|अगर बिजली हो जाए तो यहाँ के लोग खेती में मोटर पम्प लगाकर सिंचाई कर सकते है, इसीलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है, कृपया अधिकारियो को फोन कर इस समस्या का हल कराने में मदद करे: विद्दयुत विभाग@9584990954, कलेक्टर@9826443377. सरपंच@9617880295.