गांव में पानी कि बहुत समस्या है, कृपया मदद कि अपील-

श्रीमती दिपेश्वरी कश्यप, ग्राम पंचायत-बड़े प्रोदा, ब्लाक-लोहांडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं, उनके गांव में पानी कि बहुत समस्या है| दुर से पानी लाना पड़ता है, और पानी कि ज्यादा जरूरत पड़ता है, शौच के लिए भी, वहां के लोगों को पर्याप्त पानी नही मिल पाती है| पानी नही हिने के कारण लोग शौचालय का उपयोग नही कर पा रहे हैं, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत किया है| लेकिन अभी तक पानी कि सुविधा नही हुआ है| इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद कि अपील कर रहे है कि दिए गये नंबरों पर बात कर समस्या का समाधान कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@9770128932, CEO@8889251366.

Posted on: Feb 06, 2022. Tags: BASTAR CG LOHANDIGUDA PROBLEM SRIMATI DEEPESHWARI KASHYAP WATER

पीडितो का रजिस्टर : मेरे पति को पुलिस वाले 5-6 बार जेल ले गये तब बहुत परेशान थी कोई मदद नहीं किये

ग्राम पंचायत-भैंसासुर, थाना-सुकसुर, तहसील-अंतागढ़, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से श्रीमती अनीता पोटई बता रहे है की उनके पति को नक्सली समझकर उन्हें 5-6 बार जेल ले गये| उनके 2 जुडवाँ बच्चें है, घर वालें बहुत परेशान रहतें थे| उनकी सासु माँ और उनके देवर उनकी बहुत मदद किये, इसके लिए सरकार कोई मदद नही किये, इसके लिए उन्होनें सभी साथियों से मदद की अपील कर रहें है| अधिक जानकारी के लिए संपर्क@6265177759.

Posted on: Dec 09, 2021. Tags: CG KANKER SRIMATI ANITA POTAI VICTIM REGISTER

मुझे अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही मिल पाया, लेकिन कोई ध्यान नही दे रहे हैं, कृपया मदद

ग्राम पंचायत-भुरगुम, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से श्रीमती जमाली कवासी बता रहे हैं की उन्होंने आवास योजना घर के लिए आवेदन पत्र 5 साल से दे रहें हैं, लेकिन अभी तक योजना का लाभ नही मिल पाया, इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहें हैं की दियें गयें नंबरों पर बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: सरपंच@8458956695, संपर्क@8103209029.

Posted on: Oct 28, 2021. Tags: BASTANAR CG HOUSING SCHEME JMALI KAWASI PROBLEM SRIMATI

हमारे गांव में पानी की बहुत समस्या है, लोगों को दूर से पानी लाना पड़ता है, कृपया मदद करें...

ग्राम-गढ़िया, ब्लाक-लौहंडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) श्रीमती मालती बैख बता रहे हैं कि उनके गाँव में हैण्डपंप है लेकिन पानी भरपूर मात्रा में नही देती जिससे पीका भय होता है| कई बार सरपंच सचिव को जानकारी दिए हैं लेकिन आज तक सुनवाने के पानी का बहुत समस्या हो जाता है| वे अभी नाले, कुएं से पानी लाकर पीते हैं, जिससे अनेक तरह का बिमारी होने ई नही हो रही है, ये साथी सीजीनेट के सुनने वाले साथियों से मदद की मांग कर रहे हैं कि दिए गये नम्बरों में बात करके इस समस्या का समाधान करने में मदद करें| संपर्क नंबर@8817273071, सचिव@9399375450, कलेक्टर@8458956694. GT

Posted on: May 14, 2021. Tags: BASTAR CG LOHANDIGUDA MALTI BAIKH PROBLEM SRIMATI WATER GUHAR

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download