किसान बिजली नही होने से सिचाई नहीं कर पा रहे
ग्राम-चितापूर (खालेपारा), ब्लाक-दरभा, जिला- बस्तर (छत्तीसगढ़) से सम्पत कश्यप जी बता रहे हैं इस गाँव में किसानों को एक विशेष प्रकार की खेती की ट्रेनिंग दी गई है|इनका कहना है किसान इस कार्य को पूरा नहीं कर पा रहे हैं क्योकि यहाँ बिजली नहीं है जिसकी कारण सिचाई का काम नहीं हो रहा और खेती नहीं कर पा रहे हैं| इस संबंध में 26 किसान सिचाई विभाग व बिजली ऑफिस से बात भी हुई है पर अब तक पूरा नहीं हो पाया है|इनकी मांग है यहाँ जल्द से जल्द बिजली का कम्बा लग जाए जिससे किसान सिचाई कर पाए|संपर्क नंबरपीड़ित@6268740200, कलेक्टर@84 5896694, सरपंच@ 797410 4633, सचिव@94790953