2 साल से मजदूरी का पैसा नहीं दे रहे है, कृपया मदद करे...

ग्राम-बदना, अमलीटोला, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से गाँव की ग्रामीण महिलाएं, फगनी बाई, रामप्यारी बाई, सगनी बाई, एवं अन्य महिलाएं बता रही है कि, अमलीटोला के पारा कारीढाप में तालाब में काम किया था| दो साल हो गयें पैसे मजदूरी के अभी तक नहीं दिए, सरपंच सचिव को बोला लेकिन ध्यान ही नहीं देते| जबकि 6 सप्ताह काम किया है, जिसका की 2 साल से पैसे नहीँ दे रहे है| सीजीनेट के साथियों से अनुरोध कर रहे है, कृपया मजदूरी का पैसा दिलाने में मदद करे.
सरपंच@9685686736. सचिव@7898126988. संपर्क-ग्रामीण@8827167968.

Posted on: Nov 23, 2019. Tags: HEMSHINGH MARKAM KABIRDHAM SONG VICTIMS REGISTER CG

2 साल पहले तालाब गहरीकरण में काम किया, मजदूरी भुगतान आज तक नही हुआ...कृपया मदद करे-

ग्राम-आमली टोला, पंचायत-बदना, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से रामसिंह, गिरानी मरावी, इतवारी बता रहे है तालाब गहरीकरण का कार्य किया था, कालीढाप में जिसका की मजदूरी भुगतान आज तक नहीं हुआ है| बता रहे है 30-35 लोगो ने 2 साल पहले 7 सप्ताह तालाब गहरीकरण में मजदूरी का कार्य किया था परन्तु मजदूरी भुगतान आज तक नहीं हुआ|सरपंच सचिव से बोलने पर कहते है आज आएगा कल आ जायेगा बैंक में आएगा बोलते है, लेकिन बैंक में पासबुक चैक कराने पर कुछ भी नही रहता| सीजीनेट के साथियों से मदद के लिए अनुरोध कर रहे है, कृपया मदद करे. इन नम्बरों पर फ़ोन कर बात करे ताकि मजदूरी का बकाया पैसा मिल सके.
सरपंच@9685686936. सचिव@7898127988. सम्पर्क@8827167968.

Posted on: Nov 22, 2019. Tags: HEMSHINGH MARKAM KABIRDHAM CG SONG VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download