छात्रवृत्ति : आईआईटी रुड़की डिपार्टमेंट ऑफ हाइड्रो एंड रिन्यूएबल एनर्जी
छात्रवृत्ति 3:आईआईटी रुड़की डिपार्टमेंट ऑफ हाइड्रो एंड रिन्यूएबल एनर्जी (एचआरईडी) पोस्ट-डॉक्टरल फेलोशिप 2021
विवरण:
आईआईटी रुड़की डिपार्टमेंट ऑफ हाइड्रो एंड रिन्यूएबल एनर्जी (एचआरईडी) पोस्ट-डॉक्टरल फेलोशिप 2021 पीएचडी डिग्री धारकों को दिया जाने वाला एक रिसर्च अवसर है। चयनित उम्मीदवारों को प्रोजेक्ट टाइटल – “एनवायर्नमेंटल मैनेजमेंट ऑफ वाटर बॉडीज थ्रू वेस्ट अलगाल बायोमास-बेस्ड एनर्जी प्रोडक्शन एंड ग्रीनहाउस गैस मिटिगेशन” पर काम करना है।
मानदंड:
इस पद के लिए वह उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास प्रोजेक्ट से संबंधित क्षेत्रों में रिसर्च बैकग्राउंड के साथ एनवायर्नमेंटल माइक्रोबायोलॉजी/एनवायर्नमेंटल इंजीनियरिंग/ बायोगैस टेक्नोलॉजी/अल्गल बायोप्रोसेसिंग/एनवायर्नमेंटल मैनेजमेंट ऑफ वाटरबॉडीज या संबंधित क्षेत्रों में पीएचडी डिग्री है।
इनाम/लाभ:
60,000 रुपये तक प्रति माह
अंतिम तिथि:20-08-2021
आवेदन कैसे करें:इसके लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
आवेदन लिंक:www.b4s.in/cgs/RHR2