गाँव में मलेरिया की टेस्टिंग करते हैं|
ग्राम-चिंगपाल, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से धनमती जी अपने काम के विषय में बता रहे हैं की मलेरिया की बढ़ती प्रकोप को देखते हुए गाँव-गाँव में मितानींन को प्रशिक्षण दिया जा रहा है| वे मितानींन लोग रोज 20 घर का मलेरिया का टेस्ट करते हैं| उनके गांव में हालांकि मलेरिया किसी को भी नहीं हुआ है| फिर भी हम अपना काम रोज ही करते हैं| इनका यह कार्य सराहनीय है|
Posted on: Jan 02, 2022. Tags: BASTAR CG DHANMATI DARBHA KIT MALERIYA TESTING
पुल नहीं होने से ग्रामीणों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-चिंगपाल, बजार पारा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से धनमति बता रहे हैं उनके गांव में पुलिया की बहुत समस्या है, बरसात के दिनों में लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानी होती है| इस संबंध में उन्होंने कई बार आवेदन दिया है लेकिन कोई कारवाही नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर पुल बनवाने में मदद करें: सरपंच@6260931728, सचिव@7828499714, संपर्क नंबर@7724969731, सीईओ@9406166884.
Posted on: Dec 03, 2021. Tags: BASTAR CG CHINGPAL DAM DARBHA DHANMATI PROBLEM
हैण्डपंप से आयरन पानी निकलने के कारण नाला से पानी लाना पड़ता है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-चिंगपाल, बजार पारा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से धनमति बता रहे हैं उनके गांव के हैण्डपंप से आयरन पानी निकलता है| नाला से पानी लाना पड़ता है, इस संबंध में उन्होंने कई बार आवेदन दिया है लेकिन कोई कारवाही नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर पानी की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: सरपंच@6260931728, सचिव@7828499714, संपर्क नंबर@7724969731, सीईओ@9406166884.