Impact :सीजीनेट में सन्देश रिकॉर्ड करने पश्चात् भुकतान हो गया...

ग्राम-ढोडी ,टिकरापारा, तहसील-रगुनाथनगर ,पोस्ट-बरतिकला, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) रामलाल उइके बता रहे हैं, नरेगा योजना के अंतर्गत गोदी का कार्य किया था एवं उनकी आधा पैसे का भुगतान नहीं किया गया था| फिर सीजीनेट स्वर में सन्देश रिकॉर्ड किये कुछ दिन के बाद भुकतान हो गया| जिससें सीजीनेट सुनने वाले साथियों की मदद से समस्या से संबधित अधिकारीयों बात पर पैसा दिलाने में मदद किये इसलिए सभी पद अधिकारी एंव सीजीनेट सुननें वाले साथियों को धन्यवाद दे रहें हैं| संपर्क नंबर@8305162382.

Posted on: Feb 26, 2022. Tags: BALRAMPUR CG IMPACT PAYMENT RAMLAL UIKEY

हमारे गाँव में सीसी रोड की समस्या है आने जाने में बहुत समस्या होती है, कृपया मदद करें...

ग्राम पंचायत-अलवा, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से रामलाल पोडियामें बता रहें है वार्ड नंबर 07 में सी सी रोड कि समस्या है गाँव में करीब 20-25 घरों कि बस्ती है, गली में आने-जाने में बहुत ही परेशानी होती है जो की सी सी रोड़ बनवाने के लिए लोक सुराज तथा ग्राम पंचायत में आवेदन किये किन्तु कोई सुनवाई नही हुई सभी ग्रामवासी चाहते है यह सी सी रोड़ बनना चाहिए| इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अपील कर रहें हैं दिए गये फ़ोन नंबरों में बात करके सी सी रोड़ बनवाने में मदद करें: संपर्क@6260860813, सरपंच@9691206560, सचिव@9406109008, CEO8959393222.(179941) GT

Posted on: Oct 16, 2021. Tags: BASTAR PROBLEM DARBHA GUHAR RAMLAL PODIYAM ROAD

हमलोग विद्युत मीटर बोड़ लगायें थे, उनका पैसा नही मिला है...कृप्या मदद करें-

ग्राम पंचायत-बास्तानार (चमरूपारा) जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बामनराम, रामलाल , शान्तु बता रहे हैं कि वे लोग बड़ेकिलेपाल में विद्युत मीटर बोड़ लगायें| सुपरवाइजर का कहने पर उसका मजदूरी नही मिला है| इसके लिए उन्होनें विद्युत विभाग में शिकायत कियें थे| परन्तु अभी तक नही मिला| इसलियें सीजीनेट साथियों से मदद कि अपील कर रहें हैं कि दियें गयें नंबरों पर बात कर समस्या का समाधान कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@6268551127, सीईओ@4994066762, कलेक्टर@8458956649.

Posted on: Jul 03, 2021. Tags: BAMANRAM RAMLAL BASTANAR CG PROBLEM PYEMENT

बस्तर बुल्टू (ब्लूटूथ) रेड़ियों गोंडी भाषा में 7 जून 2021

श्रोताओं आज हम लेकर आयें हैं बुल्टू रेडियो जिसे प्रस्तुत कर रहे हैं सायबो और रामलाल गोंडी भाषा में इस रेडियो कार्यकम में जिला बस्तर के आदिवासी संस्कृति व गीत संगीत, जिसमे गीत गा रहें हैं, इस बुल्टू रेडियो प्रोग्राम को सीजीनेट के नंबर 08050068000 पर मिस्ड काल करके सुन सकते हैं और www.cgnetswara.org वेवसाईट पर जाकर देख व सुन सकतें हैं | वेबसाइट से डाउनलोड करने या व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के बाद लोग ऐसे इलाकों में जहां फोन का सिग्नल नहीं है वहां ब्लूटूथ के माध्यम से एक दूसरे को बांटते हैं | लोग ब्लूटूथ का उच्चारण नहीं कर पाते तो इसे बुल्टू रेडियो भी कहते हैं

Posted on: Jun 07, 2021. Tags: BASTAR BULTOO CG RADIO RAMLAL PODIYAM SAYABO KARTAM

Impact : संदेश रिकॉर्ड करने के बाद शौचालय बन गया...

ग्राम-मोहली, तहसील-वाड्रफनगर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से रामलाल आयाम बता रहें है| उनकी शौचालय की समस्या थी| जो आवेदन के बाद भी नहीं बन पा रहा था| जिसे उन्होंने सीजीनेट में 15 जून 2018 को रिकॉर्ड किया था| जिसके बाद 10 जुलाई 2018 में उनकी समस्या हल हो गई| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों और संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं| जिनकी मदद से उनका शौचालय बन गया है | संपर्क नंबर@9399037721.

Posted on: Jul 04, 2019. Tags: BALRAMPUR CG IMPACT STORY RAMLAL AYAM SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download