सोना था तुम बारा ला...गीत-
ग्राम-शंतिपारा, तहसील-कुनकुरी, जिला-जसपुर (छत्तीसगढ़) से संगीता एक्का एक गीत सुना रही हैं:
सोना था तुम बारा ला-
रुखा सूखा बारा-
मोहमन नगरिया संगी-
सोना सा तुम डारा ला-
रुखा सूखा बारा... (AR)
Posted on: Jul 11, 2020. Tags: CG JASPUR SANGITA EKKA SONG
रेशम बुनते न अपन अंगना दुवार...गीत-
जिला-जसपुर (छत्तीसगढ़) से संगीता एक्का एक गीत सुना रही हैं:
माला रो गूँथो न-
रेशम बुनते न अपन अंगना दुवार-
माला रो गूँथो न-
रेशम बुनते न अपन अंगना दुवार
अमरा बीनते न मा... (AR)
Posted on: Jul 09, 2020. Tags: CG JASPUR SANGITA EKKA SONG
कभी भी बिजली कट जाती है, इससे परेशानी होती हैं...
ग्राम-कुटानपानी, जिला-जसपुर (छत्तीसगढ़) से सूरदास पैकरा बता रहे हैं, उनके गाँव में बिजली की समस्या है, उनका कहना है कि लाईट सही से नहीं मिल रही है कभी भी कट जाती है, जिससे वे परेशान हैं इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबर पर संपर्क कर उनकी बिजली से संबंधित समस्या को हल कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@7049905312. (169319) (AR)
Posted on: Jul 09, 2020. Tags: CG ELECTRICITY JASPUR PROBLEM SURDAS PAIKARA
मान दादा ने सायो रे मनका...कुड़ुख भाषा में उरांव आदिवासी गीत-
जिला-जशपुर (छत्तीसगढ़) से संगीता एक्का एक कुड़ुख भाषा में उरांव आदिवासी गीत सुना रही हैं:
मान दादा ने सायो रे मनका-
सड़क भरा ने सैलो रे मनका-
नाम दादा ने सायो रे मनका-
मान दादा ने सायो रे मनका-
सड़क भरा ने सैलो रे मनका-
नाम दादा ने सायो रे मनका... (AR)
Posted on: Jun 25, 2020. Tags: CG JASPUR KUDUKH ORAON SANGEETA EKKA SONG
अछिरी चरण ने न...गीत-
ग्राम पंचायत-बमुनिहा, पोस्ट-देवगढ़, जिला-सीतापुर (छत्तीसगढ़) से विष्णू टोप्पो एक गीत सुना रहे हैं:
अछिरी चरण ने न-
सखी रे नैना-
नैना हुवे भटनामी-
न दिन देखे न रात-
अछिरी चरण ने न-
सखी रे नैना...