हमारे गाँव के तालाब का पानी बहुत गन्दा है, नहाने में दिक्कत है कोई सफाई नहीं करवा रहा...
ग्राम-टिकरापारा, पंचायत-रानी डोंगरी, तहसील-चारामा, जिला-कांकेर (छत्तीसगढ़) से अशोक देवांगन बता रहे है कि उनके गाँव के तालाब का पानी है बहुत गन्दा है लोग बीमार पड़ रहे है और खुजली हो रहा है और पशु भी उस पानी को नही पीते है, उसके कारण नहाने धोने के लिए बहुत समस्या हो रही है.उसको साफ करवाने के लिए उन्होंने पंचायत मे शिकायत किये लेकिन अभी तक नही हुआ है इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि इन अधिकारियों से बात कर तालाब की सफाई करवाने में मदद करें: उपसरपंच@8458846175, C.E.O.@9425228067. बस्तीराम नागवंशी@9425648073.