शौचालय अधूरा होने बाहर शौच के लिये जाना पड़ता है बनवाने में मदद करें...
ग्राम पंचायत-जुगानी कलार, ब्लाक-फरसगांव, जिला-कोंडागांव (छत्तीसगढ़) से गंगादाई नेताम बता रही हैं, उन्होंने अधिकारीयों के कहने पर शौचालय का निर्माण कराया है, लेकिन अभी पूरा नहीं हो पाया है जिसके कारण वे उपयोग नहीं कर पा रहे हैं उन्होंने लागत के पैसे के लिये अधिकारियों के पास आवेदन किया जिससे शौचालय पूरा बन सके लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें : सचिव@8319720290, CEO@7247497636, कलेक्टर@9425598888, SDO@9406474135. संपर्क नंबर@9340568594.