हमारें गाँव के वार्ड क्रमांक 04 में सीसी रोड़ नही है आने जाने में बहुत समस्या होती है कृपया मदद करें..

ग्राम-मामडपाल (पुजारी पारा) वार्ड क्रमांक 04 ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बबलूराम पोडियामी बता रहें है की उनके गाँव में सी सी रोड़ नही होने के कारण आने-जाने में बहुत समस्या होती हैं खासकर बरसात के दिनों में पिछलें 10-15 सालों से इस समस्या को लेकर ग्राम पंचायत में आवेदन दिए परन्तु कोई सुनवाई नही हई उनका कहना हैं सीसी रोड़ बनना चाहिए जिसे आने-जाने में सुविधा हो इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अनुरोध कर रहें हैं कि दिए गये फ़ोन नंबरों में अधिकारीयों से बात करके सी सी रोड़ बनवाने में मदद करें: CEO@8959393222, सचिव@9404664666, सरपंच@9399324507, संपर्क@9340723411,

Posted on: Dec 30, 2021. Tags: BABLURAM PODIYAMI BASTAR CC ROAD CG DARBHA PROBLEM

राशन कार्ड है लेकिन राशन नहीं मिल रहा है, लॉकडाउन में दिक्कत होती है...

ग्राम-मटली, तहसील-राजपुर, जिला-बड़वानी (मध्यप्रदेश) बबलू पिता काशीराम बता रहे हैं कि उनका राशन कार्ड बना है लेकिन उन्हें राशन नहीं मिल रहा है, राशन वितरण अधिकारी का कहना है कि टोकन नहीं है इसलिये नहीं मिलेगा, राशन नहीं मिलने से लॉकडाउन में खाने की समस्या हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से संपर्क कर राशन दिलाने में मदद करें: संपर्क नंबर@8889964335. (165710)

Posted on: Apr 27, 2020. Tags: BABLU BARWANI CORONA PROBLEM MP SONG VICTIMS REGISTER

Impact : कूड़ा हटाने के बाद मोहल्ला, चौराहा साफ हो गया है...

नगर पंचायत-जेतहरी, जिला-अनूपपुर (मध्यप्रदेश) से बबलू राठौर बता रहे हैं कि वार्ड क्रमांक 13 में चौराहों, गलियों में कूड़ा पड़ा था जिससे गंदगी हो रही थी, बीमारी का खतरा बढ़ रहा था, उन्होंने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों के पास आवेदन किया था लेकिन उस पर कारवाही नहीं हो रही थी तब उन्होंने अपनी समस्या को सीजीनेट में रिकॉर्ड किया जिसके 3 दिन बाद समस्या का निराकरण हो गया, सफाई हो चुकी है इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओ और विभागीय अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं, जिन्होंने उनकी मदद की : संपर्क नंबर@7354607959.

Posted on: Mar 27, 2020. Tags: ANUPPUR BABLU RATHOUR IMPACT STORY MP SONG VICTIMS REGISTER

मोर छठवां साल होई गइलक रे, एडमिशन कराइ दे...शिक्षा जागरूकता गीत

ग्राम-भवानीपुर, जिला-बलरामपुर, छत्तीसगढ़ से डीएस कुमार बबलू सिंह एक जागरूकता गीत प्रस्तुत कर रहे हैं:
मोर छठवां साल होई गइलक रे-
हे बाबा ! हे दादा ! नाम लिखाइ दे-
एडमिशन कराइ दे-
सबके देखों ना तो मोर मन लागेला-
चलिके बी.ए. बलरामपुर पढ़ेला-
ऊ स्कूल के अब आपन मान ले लो रे-
हे बाबा ! हे दादा ! नाम लिखाइ दे...

Posted on: May 28, 2018. Tags: DSKUMAR BABLU SINGH SONG VICTIMS REGISTER

मन भावे मईया के चुनरिया गोटेदार सैया लेले अहिया...भक्ति गीत -

ग्राम-भवानीपुर पोस्ट-तातापानी, पोस्ट-रामानुजगंज, जिला-बलरामपुर (छतीसगढ़ ) से कुमार बबलू सिंह एक भक्ति गीत सुना रहें है:
मन भावे मईया के चुनरिया गोटेदार सैया लेले अहिया-
जाता रहा रात बाजार सैया लेले अहिया-
गाय के गोबर ले अहिया गंगा जलवा हो-
संग में चढ़ावे खातिर सुनर-सुनर फलवा हो-
बेली चमेली औरी अड़हुल के हार सईया लेले अहिया-
जाताराबा कसर बाजार सैया लेले अहिया-

Posted on: Sep 17, 2017. Tags: DS KUMAR BABLU SINGH SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download