स्वास्थ्य स्वर : बीमारी के वक्त लोगों को परहेज करने की आवश्यकता होती है...

छोटे डोंगर, नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से वैद्य एच डी गांधी गांव के वैद्य हेमचंद मांझी से चर्चा कर रहे हैं| वे बता रहे हैं कि उनके पास कैंसर, दमा, मिरगी बीमारी से पीड़ित लोग आते हैं| वे बता रहे हैं| जो व्यक्ति केंसर से पीड़ित हैं| वे हल्दी, उड़द की दाल, कुंदरू, बूंदी, कोचई, आम, ईमली खटाई का सेवन न करें | परहेज करने से ही बीमारी को ठीक किया जा सकता है| बीमारी से संबंधित जानकारी के लिये दिये गये नंबर संपर्क कर सकते हैं : वैद्य हेमचंद मांझी@9407954317.

Posted on: Jun 27, 2022. Tags: CG HD GANDHI NARAYANPUR SONG SWASTHYA SWARA VICTIMS REGISTER

स्वास्थ्य स्वर : मोटापे की समस्या से निजात पाने का घरेलू नुस्खा-

जिला-टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) से वैद्य राघवेंद्र सिंह राय मोटापे की समस्या से निजात पाने का घरेलू नुस्खा बता रहे हैं| मेथी के दाने का चूर्ण बना लें| एक चम्मच का तीसरा भाग के बराबर चूर्ण लेकर सुबह शाम भोजन के बाद सेवन करें और पानी पियें| इससे लाभ हो सकता है| संबंधित विषय पर जानकारी के लिये संपर्क कर सकते हैं| संपर्क नंबर@9519520931. (AR)

Posted on: Jan 06, 2021. Tags: SONG SWASTHYA SWARA VICTIMS REGISTER

स्वास्थ्य स्वर : दुबलेपन की समस्या को दूर करने का घरेलू नुस्खा-

जिला-टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) से वैद्य राघवेंद्र सिंह राय दुबलेपन की समस्या को दूर करने का घरेलू नुस्खा बता रहे हैं| सतावर की जड़ का चूर्ण आधा चम्मच और मिश्री आधा चम्मच लेकर गुनगुने दूध में शहद मिलाकर सेवन करना है, इससे लाभ हो सकता है| संबंधित विषय पर जानकारी के लिये संपर्क कर सकते हैं| संपर्क नंबर@9519520931. (AR)

Posted on: Jan 06, 2021. Tags: SONG SWASTHYA SWARA VICTIMS REGISTER

स्वास्थ्य स्वर : मासिक धर्म की अनिमितता को ठीक करने का घरेलू नुस्खा-

ग्राम-रनई, थाना-पटना, जिला-कोरिया (छत्तीसगढ़) से वैद्य केदारनाथ पटेल मासिक धर्म की अनिमितता को ठीक करने का घरेलू उपचार बता रहे हैं, सुनकर नुस्खा उपयोग कर सकते हैं| संबंधित विषय पर जानकारी के लिये दिये नंबर पर संपर्क कर सकते हैं : संपर्क नंबर@9826040015. (AR)

Posted on: Jan 05, 2021. Tags: SONG SWASTHYA SWAR VICTIMS REGISTER

स्वास्थ्य स्वर-कंठ विकार का घरेलू उपचार...

बैधराज राघवेन्द्र राय जिला टीकमगढ़ मध्यप्रदेश से गला यानि कन्ठविकार के लिये देशी उपचार बता रहें है,कि न्यागार भी कहते है जिसको तेंदुवर भी कहते है, उसके पतों का पाउडर बना लीजिये और आधा चमच चुंड को आधा गिलाश पानी में उबालें| उबालने के उपरांत ठण्डा हो जाने दे भोजन के बाद रात्री में सेवन करें |दो या तीन दिन करेंगे तो आप का कंठ विकार ठीक हो जायेगा|इसके आलवा बुखार है बदन दर्द है पिंडरियो में दर्द है तो उसमे भी लाभकारी शिद्ध होगा | संपर्क@9519520931

Posted on: Jul 09, 2020. Tags: MP RAGHVENDRA RAY SONG SWARA SWASTHYA TIKAMGARH VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download