मेरा घर के आगे साईंनाथ...भजन-

सीजीनेट श्रोता गुजरात से भावेश ठाकुर जो दृष्टिबाधित हैं एक भजन सुना रहे हैं:
मेरा घर के आगे साईंनाथ-
तेरा मंदिर बन जाये-
जब खिड़की खोलू तो-
तेरा दर्शन हो जाये-
जब आरती हो तेरी-
मुझे घंटी सुनायी दे-
मुझे रोज सुबेरे साईनाथ-
तेरी सूरत दिखाई दे...

Posted on: Mar 06, 2021. Tags: BHAJAN BHAVESH THAKUR GUJARAT

काम बंद हो चुके हैं, रहने, खाने की व्यवस्था नहीं है मदद की अपील...

ग्राम पंचायत-ताती थईया, पोस्ट-कड़ोदरा, तहसील-पलदाना, जिला-सूरत (गुजरात) से संजय यादव बता रहे हैं कि वे मध्यप्रदेश के रीवा जिले के पोस्ट पोनी फुलमजरा गाँव के निवासी हैं वे काम करने के लिये वहां गये थे लेकिन लॉक डाउन के कारण काम बंद हो गया है कारखाने बंद हो गये हैं जिसके कारण खाने की दिक्कत हो रही है उनके साथ 150 लोग हैं जो रीवा जिले से हैं उनका कहना है रहने की जगह नहीं है खाने की दिक्कत है इसलिये सरकार से अपील कर रहे हैं कि घर पहुँचाने में मदद करें : संजय यादव@8469324728, राम गोपाल यादव@9558849898.

Posted on: Apr 09, 2020. Tags: CORONA GUJARAT PDS PROBLEM SANJAY YADAV SONG VICTIMS REGISTER

हम 60 मज़दूर भूखे प्यासे सूरत में फंसे हैं कृपया हमें घर पहुँचाने का कुछ बंदोबस्त किया जाए...

मैं विजय बहादुर यादव बोल रहा हूँ | ग्राम फुलमजरा पोस्ट कोनी, जिला रीवा मध्यप्रदेश | मैं गुजरात में रहता हूँ जिला सूरत | कम से कम 50-60 लोग काम करते हैं डाइंग और प्रिंटिंग में | यहां पगार नहीं मिल रहा, आदमी भूखा प्यासा पड़ा है | बाहर निकलो तो पुलिस वाले मारते हैं | मोदी जी ने लॉकडाउन किया अच्छा किया पर गरीब तो मर रहा है | हम लोग कमाएंगे नहीं तो खाएंगे क्या? हम मोदी जी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अनुरोध करते हैं कि वे हम लोगों को घर वापस पहुँचाने का कुछ बंदोबस्त करें | अभी कोई लोग कुछ पूड़ी दे देते हैं तो खा लेते हैं दूसरे टाइम भूखे ही रहते हैं | घर में भी हमारी आय की कोई व्यवस्था नहीं है पर देखेंगे वहां कुछ व्यवस्था करेंगे | यादव@9558033040

Posted on: Apr 09, 2020. Tags: CORONA PROBLEM GUJARAT MP REWA SURAT

स्वास्थ्य स्वर : अनार के औषधीय गुण-

ग्राम-लाछाकड़ी, पोस्ट-गंगपुर, तहसील-वासदा, जिला-नवसारी (गुजरात) से तीन दिवसीय पारंपरिक वैद्य कार्यशाला में शामिल वैद्य राघवेंद्र सिंह राय अनार सेवन करने के लाभ बता रहे हैं| अनार का सेवन करने से खून की कमी दूर होती है, और भूख लगता है| यदि किसी व्यक्ति को खासी की समस्या है| तो वो अनार के छिलके का रस चूसे खासी में आराम मिल सकता है| दूसरा यदि अधिक खासी आ रही हो| तब अनार के फल पर मिट्टी का लेप कर आग में पकाना है| उसके बाद मिट्टी को हटाकर फल का चूर्ण बनाकर, एक चम्मच का चौथाई हिस्सा शहद के साथ सेवन करने लाभ हो सकता है| अधिक जानकारी के लिये संपर्क कर सकते हैं :राघवेंद्र सिंह राय@9424759941.

Posted on: Jun 17, 2019. Tags: GUJARAT HD GANDHI HEALTH NAVSARI SONG VICTIMS REGISTER

स्वास्थ्य स्वर : रतौंधी बीमारी का घरेलू उपचार-

ग्राम-लाछाकड़ी, पोस्ट-गंगपुर, तहसील-वासदा, जिला-नवसारी (गुजरात) से वैद्य एच डी गांधी रतौंधी बीमारी का घरेलू उपचार बता रहे हैं| बेल की ताजी पत्ती 10 ग्राम, काली मिर्च 6 नग, मिश्री 25 ग्राम लें| सभी को कूट पीस कर चूर्ण बना लें| उसके बाद एक गिलास पानी में उबालें, जब एक कप बच जाये तो ठण्डा कर रख लें| एक-एक कप दवा सुबह-शाम सेवन करने से लाभ हो सकता है| भोजन में हरी सब्जी, और फल का उपयोग करें| पानी का ज्यादा सेवन करें| मिर्च, मसाला, तेल, खटाई, गरिष्ठ भोजन, मैदा, शक्कर, नमक का सेवन कम करें| नशा न करें| अधिक जानकारी के लिये संपर्क कर सकते हैं : एच डी गांधी@9111061399.

Posted on: Jun 16, 2019. Tags: GUJARAT HD GANDHI HEALTH NAVSARI SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download