रसा लेके आये रसा लेके आये...गीत-
ग्राम-शांतिपारा, तहसील-कुनकुरी, जिला-जशपुर (छत्तीसगढ़) से संगीता एक्का एक गीत सुना रहे हैं, “रसा लेके आये रसा लेके आये” |
अपने संदेश रिकॉर्ड करने के लिये 08050068000 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं|
Posted on: Mar 11, 2021. Tags: CG JASHPUR SANGITA EKKA SONG
घर मेरे शाम घरमे जिया...गीत-
ग्राम-शांतिपारा, तहसील-कुनकुरी, जिला-जशपुर (छत्तीसगढ़) से संगीता एक्का एक गीत सुना रही हैं:
घर मेरे शाम घरमे जिया-
घर मेरे शाम बारम दईया-
मेरा पड़ो सिले मिले दुलसला जी-
घर मेरे शाम घरमे जिया-
घर मेरे शाम बारम दईया-
मेरा पड़ो सिले मिले दुलसला जी... (AR)
Posted on: Jul 19, 2020. Tags: CG JASHPUR SANGITA EKKA SONG VICTIMS REGISTER
नशा न करना मान लो कहना...गीत-
दोंदर कॉलोनी, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से दिव्या एक गीत सुना रही हैं:
नशा न करना मान लो कहना-
दरदर ठोकर खाना-
दारू के पीछे भईया पागल फिरोगे-
तुम बाजार में रोयेंगे प्यारे बहिनी भईया-
नशा न करना मान लो कहना-
दरदर ठोकर खाना... (AR)
Posted on: Jul 12, 2020. Tags: MP REWA SANGITA DEVI SONG VICTIMS REGISTER
सोना था तुम बारा ला...गीत-
ग्राम-शंतिपारा, तहसील-कुनकुरी, जिला-जसपुर (छत्तीसगढ़) से संगीता एक्का एक गीत सुना रही हैं:
सोना था तुम बारा ला-
रुखा सूखा बारा-
मोहमन नगरिया संगी-
सोना सा तुम डारा ला-
रुखा सूखा बारा... (AR)
Posted on: Jul 11, 2020. Tags: CG JASPUR SANGITA EKKA SONG VICTIMS REGISTER
गाँव में पानी की समस्या है, नल जल योजना से पानी दिलाने में मदद करें...
ग्राम-बहोसड, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से संगीता देवी गाँव में पानी की समस्या से अवगत करा रही हैं, निवासी मीना देवी का कहना है गाँव में 10 साल से नल जल योजना के तहत लाइन लगी है लेकिन उन्हें आज तक पाइप से पानी नहीं मिला है, पानी की समस्या हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रही हैं कि दिये नंबरों पर बात कर नल जल योजना के अंतर्गत पानी की व्यवस्था कराने में मदद करें: CEO@9407803480. संपर्क नंबर@8269721937. (168476) (AR)