हमारे गाँव में तीन साल पहले बिजली का खम्बा ट्रांसफार्मर सब लगा है, लेकिन बिजली सप्लाई नहीं होती...
ग्राम-बिछिहर, पंचायत-घूमन, ब्लाक-जवा, जिला-रीवा मध्यप्रदेश से जगतपाल सिंह बता रहे है कि बिछिहर गाँव में तीन साल पहले बिजली का खम्बा ट्रांसफार्मर सब लगा दिया गया है | लेकिन गाँव में आज तक बिजली सप्लाई नहीं की गई | पुरे गाँव के लोग कई बार मांग कर चुके है और सीएम् हेल्पलाइन नम्बर में भी बात किये है उसका नम्बर 10305059, और कई विभाग को शिकायत कर चुके है | बिजली विभाग के JE का कहना है कि वनविभाग के द्वारा यह काम रोक दिया गया है | जो ठेकेदार ने बिजली काम करवाने का ठेका लिया था उन्होंने बिजली और ट्रांसफार्मर सब लगवा दिया है | लेकिन बिजली विभाग के द्वारा आज तक बिजली का कनेक्शन नहीं दिया गया है | इस कारण गाँव के किसान लोग बिजली से वंचित है | उन लोगो की मांग है कि बिजली जल्दी चालू करवाई जाए | इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित नम्बरों में बात करके बिजली दिलवाने का प्रयास करें : J.E@9584224303, संपर्क नम्बर@9699886991.
Posted on: Feb 22, 2022. Tags: ELECTRICITY MP PROBLEM REWA
हमारे गाँव में बिजली की समस्या है,रात के समय दिक्कत होती है, शिकायत करने पर भी कोई सुनते नहीं है...
ग्राम पंचायत-आमलड़ा, जिला-मुरैना (मध्यप्रदेश) से मनमोहन सिंह बता रहे हैं कि उनके गांव में बिजली की बहुत समस्या है, वहाँ के लोगों अंधेरे में रह रहे हैं, इसके लिए उन्होंने बिजली ऑफिस में शिकायत किये हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हो रही है, इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियों से बात करके बिजली की समस्या का समाधान करने में मदद करें : संपर्क@9589016568. J.A.E.@9406915037.
Posted on: Feb 13, 2022. Tags: ELECTRICITY PROBLEM MANMOHAN SINGH MP MURENA
ट्रासफार्मर से बिजली कनेक्शन काट दिया गया है, कृपया मदद करें-
ग्राम-खैरा, थाना-मैहर, जिला-सतना (मध्यप्रदेश) से मुन्नूलाल पटेल जी बता रहे हैं इनका ट्रासफार्मर गाँव के दो व्यक्तियों ने 2014 में ले लिया था| अब इस ट्रासफार्मर को इन व्यक्तियों ने अधिकारी को मिलाकर कब्जा कर लिए है| अधिकारी ने इन दो व्यक्तियों को इनके ट्रासफार्मर से कनेक्शन दे दिया गया है| वे नेत्रहीन हैं और उन्हें धमकी देकर ट्रासफार्मर से कनेक्शन ले लिया गया है| इनका कहना है कि कनेक्शन के लिए इनसे कोई अनुमति नहीं ली गई है| इनके पास नल कनेक्शन है वह भी कट गया है| इस ट्रासफार्मर से इनका कनेक्शन भी काट लिया गया है| और इन्हे बिजली बिल पटानी पड़ रही है| इसलिए सीजीनेट के श्रोताओं से मदद की अपील की है| संपर्क नंबर @9302987742.
Posted on: Feb 09, 2022. Tags: ELECTRICITY MAIHAR MP PROBLEM SATANA
हमारे गाँव में बिजली नही लगी है, आवेदन देने के बाद भी गांव में बिजली नही पहुच पायी है, कृपया मदद करे
ग्राम-डुमरिया, पंचायत-कोलमी, ब्लाक-पुष्पराजगढ़, जिला-अनुपपुर (मध्यप्रदेश) से संतकुमार धुर्वे साथ में कोमल सिंह मरावी बता रहें है कि उनके गांव में बिजली की बहुत समस्या है, गांव के लोगों को अँधेरे में रहना पड़ता है, इसके लिये उन्होनें सचिव सरपंच को आवेदन दिया था| लेकिन अभी तक बिजली नही लगी है, इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं| दिये गयें नंबरों पर बात कर बिजली लगवाने में मदद करें: संपर्क@9316921159, सचिव@8817443290, 8815248276, सरपंच@6263400972, कलेक्टर@765922400, CEO@8839741180.
Posted on: Nov 25, 2021. Tags: ANUPPUR ELECTRICITY PROBLEM KOMAL MARAVI MP
हमारे गांव में बिजली की बहुत समस्या है, बोलने पर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं, कृपया मदद करें...
बालसिंह विक्को, ग्राम पंचायत-कोरंगाली, (राउतपारा) ब्लाक-बास्तानार, जिला बस्तर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं कि उनके गांव में बिजली कि बहुत समस्या है| जिसके कारण उनको अँधेरे में रहना पड़ता हैं, इसके लिए कई बार सचिव सरपंच को बोले हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हो रही हैं, इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दियें गयें नंबरों पर बात कर समस्या का समाधान कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@9407713086, विधुत विभाग@7974302546, सरपंच@8103465360.