खाने तक के पैसे नहीं है, बिजली बिल ज्यादा आ गया है पहले कम आता था, कृपया मदद करें...
ग्राम-सुहावल (पनवार) तहसील-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से गोलू रजक अपनी समस्या से अवगत कर रहे हैं ,पहले उनके घर बिजली का बिल 100 रुपये के आप-पास ही आता था ,लेकिन इस बार बिजली का बिल 1700 रुपये आया है | वह कह रहे हैं कि उनके यहाँ खाने तक के पैसे नहीं हैं ऐसे में वह बिजली का बिल कैसे चुकायेंगे और अचानक से 100 रुपये की जगह से 1700 रुपये बिजली का बिल आ गया है ,इसलिए वह सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं ,कृपया मदद करें: संपर्क@9893454156.