पीने के पानी की समस्या है, गाँव के लोग झरना या खेत के कुएँ का पानी पीते हैं, मदद करे -

ग्राम पंचायत -बड़े बोदेनार ब्लाक -बास्तानार जिला -बस्तर (छतीसगढ़ )से बीजा पोडयामी पीए जल को लेकर बता रहे है, हेंडपम है पर पीला पानी आता है पीने के योग्य नही है, गाँव के खेत में कुआ बना के पीने का पानी लाते है,शार्दी जुकाम भी हो जाती है,पंचायत में सभा में आवेदन दे चुके है,अभी तक नही हो पाई है, सीजीनेट साथियों से निवेदन है,इन्हे हेंडपंम दिलवाने में मदद करे,सरपंच@9406483354.सचिव -9407645401संपर्क@7587401861.कलेक्टर@8458956694सीओ- 9406016762.पी.यच.विभाग@9827173133.

Posted on: Jun 23, 2022. Tags: BASTANAR CG PROBLEM WATAR

मुझे पीने के पानी के लिए पहाड़ के उस पार जाकर लाना पड़ता है

ग्राम पंचायत चंद्रागिरी 2 कड़कीगाँव, ब्लाक-दरभा ,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सोमडू राम नेताम जी अपने गाँव की समस्या के बारे मे बात कर रहे है|मेरे घर के पास पानी की सुविधा नहीं है मुझे पानी के लिए पहाड़ के उस पार जाकर पानी लाना पड़ता है |गाँव में सोलर लगा हुआ है पर मेरे घर से दूर है इस कारण पानी यहाँ तक नहीं पहुँच पाती है|कृपया सरकार से निवेदन है मेरा मेरे घर के पास एक नल की व्यवस्था कर दें ताकि मुझे पहाड़ के ऊपर जाने आने में हो रही परेशानी खत्म हो|संपर्क नंबर पीड़ित@9340395 448, सरपंच@87706822 14, सचिव@9407747016.

Posted on: Jan 14, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA KADKIGAON PROBLEM SOMDURAM NETAM WATAR

हमारे पारे में पानी की बहुत समस्या है दुसरे पारे से लाने में बहुत दिक्कत होती है, कृपया मदद करें...

ग्राम पंचायत- बड़ेकिलेपाल 2 गुडियापारा ब्लाक-बास्तानार जिला-बस्तर (छतीसगढ़) से विनय कुमार बता रहे है कि उनके गाँव में दो ही बोरिग है, गुडियापारा में 50 की आबादी है उनको पानी की बहुत समस्या है दूर जाना पड़ता है, जो रास्ता से जा रहे थे उस रास्ता में पुल बनाने के लिए खोद दिए है,पहाड़ को उसके कारण पानी लेने को घूमकर जाने में बहुत दिक्कत होती है. सरपंच@9479238029 सचिव@9406073934. संपर्क@6267574417.CEO@9406016762 कलेक्टर@8458956694.

Posted on: Dec 11, 2021. Tags: BADEKILEPAL BASTANAR BASTAR CG VINAY KUMAR WATAR PROBLEM

गाँव में सड़क और पानी की समस्या है, समस्या को हल कराने में मदद करें-

ओंगनार पाल, पंचायत-कन्दागाँव, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से रामावतार वड्डे बता रहे हैं कि हमारे गाँव में रोड की समस्या है, आवेदन करने पर सुनवाई नहीं हो रही है, गाँव में पानी की समस्या है, गाँव में 4 हैण्डपंप हैं लेकिन उससे पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है, पानी के लिये दूर जाना पड़ता है, जिसके कारण दिक्कत होती है, आवेदन पर अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें: सचिव@7489857940, सरपंच@8815559644. संपर्क नंबर@7999543222. (AR)

Posted on: Jun 19, 2020. Tags: CG NARAYANPUR PHE PROBLEM RAMAWATAR WADDE SONG VICTIMS REGISTER

स्वास्थ्य स्वर: अंग्रेजी चिकित्सा नही थी तब लोग प्रतिदिन सुबह प्राणायाम, योग कर स्वस्थ रहते थे...

तहसील-बोडला, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से रामावतार आर्य बता रहे हैं कि पूर्व माध्यमिक शाला ग्राम-भरेली में 1 से 5 अप्रैल तक 5 दिवसीय निःशुल्क प्राणायाम शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए हैं और योग का लाभ ले रहे हैं, वे कह रहे हैं देश में जब अंग्रेजी चिकित्सा नही थी तब लोग प्रतिदिन सुबह प्राणायाम, योग कर स्वस्थ रहते थे ये उनकी दिनचर्या में शामिल था लेकिन समय के सांथ ये ज्ञान विलुप्त होता जा रहा है और आज बुजुर्ग ही नही बच्चे और जवान भी कम उम्र में रोग से ग्रसित हो जाते हैं, इसलिए योग कर खुद को निरोग रखिये, इस तरह के कार्यक्रम सभी तरफ किये जाने की ज़रुरत है| रामअवतार आर्य@8319367789.

Posted on: Apr 05, 2018. Tags: RAMAWATAR ARYA SONG VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download