वनांचल स्वर : गैस, अपच का घरेलू उपचार-
रेजबी दवा खाना, पुरानी बस्ती रानीरोड जिला-कोरबा (छत्तीसगढ़) से वैद्य अमीन अपच, गैस जैसी सामान्य समस्या का घरेलू उपचार बता रहे हैं, वे कह रहे हैं कि जिन व्यक्तियों को इस प्रकार की समस्या हो रही है, अजवाईन 100 ग्राम लेकर उसे अच्छे से धो लें और सुखाकर रख लें, और 10 ग्राम काला सेंधा नमक मिलाकर एक बर्तन में रख ले उसके बाद उसे नीबू के रस में डूबाकर उसके ऊपर कपड़ा लाकर सुखा दें, सूखने के बाद उसे कांच के बर्तन या बरनी में रख लें और भोजन के बाद आधी-आधी चम्मच खाएं इससे गैस, अपच जैसी समस्या में आराम मिल सकता है : संपर्क नंबर@9131235332.