तमकी कर गांव में, आमा कर छांय में...डोमकच्छ गीत-
ग्राम पंचायत-तमकी, ब्लाक-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से रजमनिया और कैलसिया एक डोमकच्छ गीत सुना रहे हैं :
तमकी कर गांव में, आमा कर छांय रे-
आमा कर छांय रे, आए न नीलम दीदी हमार गांव में-
टमकी कर गांव में, आमा कर छांय में-
आमा कर छांय रे, आए न नीलम दीदी हमार गांव में...
Posted on: Feb 13, 2019. Tags: CG DOMKACH SONG GEETA TEKAAM SURAJPUR
2015 में मनरेगा के तहत काम किये थे उसका कुछ पैसा अभी तक नहीं मिला, मांगने पर नहीं देते...
सीजीनेट जनपत्रकारिता यात्रा आज पारा कठौतिया ग्राम-ठेंगाडांड, विकासखंड-गौरेला, जिला-बिलासपुर (छत्तीसगढ़) पहुँची है वहां से गीता टेकाम के साथ हैं गाँव के साथी प्रताप सिंह और रतन सिंह जो बता रहे है कि नवम्बर-दिसंबर 2015 में रोजगार गारंटी के तहत भूमि समतलीकरण के काम में लगभग 70 मजदूरो ने काम किया था, उसमें से 4-5 हितग्राहियो का 1-1 हफ्ते का पैसा नहीं मिला है इसके लिए इन्होने ग्रामसभा एवं जनपद पंचायत में C.E.O. के पास 3-4 बार आवेदन दिया है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है इसलिए वे सीजीनेट सुनने साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि कृपया इन अधिकारियों पर फोन कर दबाव डालें: C.E.O.@7387673744, कलेक्टर@9425268102.