तमकी कर गांव में, आमा कर छांय में...डोमकच्छ गीत-

ग्राम पंचायत-तमकी, ब्लाक-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से रजमनिया और कैलसिया एक डोमकच्छ गीत सुना रहे हैं :
तमकी कर गांव में, आमा कर छांय रे-
आमा कर छांय रे, आए न नीलम दीदी हमार गांव में-
टमकी कर गांव में, आमा कर छांय में-
आमा कर छांय रे, आए न नीलम दीदी हमार गांव में...

Posted on: Feb 13, 2019. Tags: CG DOMKACH SONG GEETA TEKAAM SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

स्कूल का हैडपम्प ख़राब है, हम छात्र-छात्राएं आधा किलोमीटर दूर कुंए से पानी लाकर पी रहे है...

ग्राम-कटरा, पंचायत-धुमाडाड, विकासखण्ड-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से माध्यमिक शाला की छात्राएं देवकुँवर, फूलमती बता रही है माध्यमिक शाला में पीने का पानी नही है. पहले हैण्डपंप था वो खराब है पानी नहीं दे रहा है, वे बता रही है कि अभी लगभग आधा किलोमीटर दूर से कुंए से पानी लाकर पी रहे है, माध्यमिक शाला में कुल छात्र, छात्राए 180 है इतने छात्रों के लिए अभी कुंए से छात्र रस्सी से बाल्टी बांधकर निकालकर पीते है. कृपया सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अनुरोध है की दिए गए नम्बरों पर फ़ोन लगाये ताकि हैण्डपंप लगाने में मदद मिल सके: सरपंच@8959459879, P.H.E@9425254247. ग्रामीण सम्पर्क@7773880802.

Posted on: Apr 03, 2018. Tags: GEETA TEKAAM SONG VICTIMS REGISTER

दो साल से 50 परिवार एक हैंडपंप के लिए मदद मांग रहे हैं, एक किलोमीटर दूर पानी लेने जाते हैं...

ग्राम-भरदा, ब्लाक-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से सीजीनेट जन पत्रकारिता यात्रा के दौरान गीता टेकाम ग्रामवासी शान्ति बाई से चर्चा कर रही हैं जो उनको बता रही हैं कि हमारे गाँव के वार्ड नम्बर 8 में पानी की बड़ी समस्या है यहाँ के निवासियों को 1 किलोमीटर पानी के लिए जाना पड़ता है 50 परिवार इस समस्या से पीड़ित हैं 2 साल से हैण्ड पम्प के लिए आवेदन कर रहे लेकिन इस पर कोई कारवाही नही हुई सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है इसलिए साथी अभी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिए गए नम्बरों पर बात कर दबाव बनाये जिससे उनकी पानी की गंभीर समस्या का निराकरण हो सके | सरपंच@7747908574, PHE@8425690000. गीता टेकाम@7089415537.

Posted on: Oct 01, 2017. Tags: GEETA TEKAAM SONG VICTIMS REGISTER

हो रे हो रे हो रे डोंगरी मा रे करमा डोंगरी न...करमा गीत

ग्राम पंचायत-खरहर, पोस्ट-चर्चडी, ब्लाक-मरवाही, जिला-बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से सेमवती और संतोषी एक करमा गीत सुना रही हैं :
हो रे हो रे हो रे-
डोंगरी मा रे तुरा डोंगरी मा न-
कर्मा खेले जाबो डोंगरी मा न-
चार खाबो तेंदू खाबो-
खाबो बीड़ा पान-
दिन-दिन बजाहू गोरी मादर के बान...

Posted on: Jun 15, 2017. Tags: GEETA TEKAAM SONG VICTIMS REGISTER

2015 में मनरेगा के तहत काम किये थे उसका कुछ पैसा अभी तक नहीं मिला, मांगने पर नहीं देते...

सीजीनेट जनपत्रकारिता यात्रा आज पारा कठौतिया ग्राम-ठेंगाडांड, विकासखंड-गौरेला, जिला-बिलासपुर (छत्तीसगढ़) पहुँची है वहां से गीता टेकाम के साथ हैं गाँव के साथी प्रताप सिंह और रतन सिंह जो बता रहे है कि नवम्बर-दिसंबर 2015 में रोजगार गारंटी के तहत भूमि समतलीकरण के काम में लगभग 70 मजदूरो ने काम किया था, उसमें से 4-5 हितग्राहियो का 1-1 हफ्ते का पैसा नहीं मिला है इसके लिए इन्होने ग्रामसभा एवं जनपद पंचायत में C.E.O. के पास 3-4 बार आवेदन दिया है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है इसलिए वे सीजीनेट सुनने साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि कृपया इन अधिकारियों पर फोन कर दबाव डालें: C.E.O.@7387673744, कलेक्टर@9425268102.

Posted on: May 30, 2017. Tags: GEETA TEKAAM SONG VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download