हमारे गाँव में कुछ लोग शराब पीकर महिलाओं को परेशान करते हैं शिकायत पर कार्यवाही नहीं होती...
ग्राम-राजापुर (छत्तीसगढ़) से चिरौजी लाल कुशवाहा गाँव की कुछ महिलाओं के साथ चर्चा कर रहे हैं जो बता रहे हैं बरुवा नाला एवं वेस्ट वियर का जो निर्माण किया गया है वहां के कन्हैया लाल ढीमर और उनके साथी नशा कर महिलाओं के साथ बुरे बरताव और बुरे शब्दों का प्रयोग करते है जिससे निवासियों को आये दिन इस परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इन्होने इसके लिए शिकायत किये लेकिन कोई समाधान नहीं हुवा इसलिए वे हारकर सीजीनेट के सभी साथियों से निवेदन है कि इन नम्बरों में बातकर दबाव बनाये जिससे इनकी समस्या का निराकरण हो सके .कलेक्टर@07683242205,तहसीलदार@9893823929,पटवारी@9893587487.,स.डी.एम.@9406969079. कुशवाहा@9752312263
Posted on: Sep 10, 2017. Tags: CHIRONJILAL KUSHVAHA
बाँध का ठीक मुआवजा नहीं दिया, मछली पकड़ने का काम भी ठेके में दे दिया, कृपया मदद करें...
ग्राम-राजापुर, तहसील-निवाड़ी, जिला-टीकमगढ (मध्यप्रदेश) से चिरोंजीलाल कुशवाहा बता रहे है कि उनके यहाँ बरगुवा नाला बांध बना है, इस बांध के डूब से आने वाले घर जमीन एवं फलदार पेड़ो का सरकार द्वारा मनमाने ढंग से सर्वे किया गया है, जिसके विरोध में प्रभावितों द्वारा क्रमिक अनशन भूख हड़ताल जैसे आन्दोलन किये लेकिन आज तक कोई ठीक मुआवजा नही मिला है,ओर जलाशय से मछली मारने का ठेका दे दिया गया है पर ग्रामीणों की मांग है कि यह काम विस्थापितों को दिया जाय सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अनुरोध है की आप इन नम्बरों पर फोन लगाकर दबाव बनाए...S.D.M@9893635444, तहसीलदार@9893823929, पटवारी@9893587487, कलेक्टर@07683242250. चिरोंजीलाल@9752312263.