डगर कर भूडू में सोने गेंदा फुले...लोकगीत-
ग्राम-सकलपुर, पोस्ट-सोनगारा, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़)से शिवलाल मानकपुरी गीत सुना रहे हैं:
डगर कर भूडू में सोने गेंदा फुले-
सोने गेंदा नई फुले महादेवा झूले-
बॉस पतई रट-पट हमला देईहा झट-पट-
उदुम झुरी कौया लोरे झुरी-
हालू-हालू बिदा करिहा जाएक बाड़े दुरी-
डगर कर भूडू में सोने गेंदा फुले...(184385) GT
Posted on: Mar 08, 2021. Tags: CG LOKGEET SHIVLAL MANIKPURI SURAJPUR
अरे नाने नाने बूंद पानी बरसले निरा...छत्तीसगढ़ी भक्ति गीत-
ग्राम-सकलपुर, पोस्ट-सोनबेडा, जिला-सूरजपुर छत्तीसगढ़ से शिवलाल मानिकपुरी एक भक्ति गीत सुना रहें है:
अरे नाने नाने बूंद पानी बरसले निरा-
कहां जगह भिजत होहिं राम रघुवीरा-
राम रघुबीरा रे राम रघुवीर-
नाने नाने बूंद पानी बरसले निरा-
कहां जगह भिजत होहिं राम रघुवीरा...
Posted on: Jul 24, 2020. Tags: CHHATTISGARHI SONG SHIVLAL MANIKPURI SONG SURAJPUR CG VICTIMS REGISTER
अजि मोहना दगाबाज रसिया मोहन दगा...सरगुजिहा करमा गीत-
ग्राम-शकलपुर, पोष्ट-सोन्दगरा जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से शिवलाल मानिकपुरी जो सूरदास हैं हमारे सीजीनेट सुनने वाले श्रोताओं को एक सरगुजिहा करमा गीत सुना रहे हैं:
अजि मोहना दगाबाज रसिया मोहन दगा-
माज रसिया ला रे अजि मोहना दगा बाज-
रसिया रे मोहन दगा बाज रसिया ला रे-
कोन बजावे बांस के बसुरिया-
कोन बजावे सह्नयिया रे मोहन दगा CS
Posted on: Jul 06, 2020. Tags: KARMA HINDI SONG SHIVLAL MANIKPURI SONG SURAJPUR CG VICTIMS REGISTER
विकलांग पेंशन के लिये कई बार आवेदन कर चुका हूँ, कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है...
ग्राम-सकलपुर, पोस्ट-सोनगरा, जिला-सूरजपुर (छतीसगढ़) शिवलाल मानिकपुरी बता रहे हैं कि वे नेत्रहीन हैं, उन्हें विकलांग पेंशन नहीं मिल रहा है, उन्होंने इसके लिये कई बार सरपंच के पास आवेदन किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से संपर्क कर पेंशन दिलाने में मदद करें : संपर्क नंबर@7970038573. (170609) (AR)
Posted on: Jul 02, 2020. Tags: CG PENSION PROBLEM SHIVLAL MANIKPURI SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER
ज्यादा तन म लगा झन दाग,ये तो धोवाले घलो नाइ तो आये,...छत्तीसगढ़ी गीत-
ग्राम भागलपुर जिला सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से शिवलाल मानिकपुरी भजन गीत सुना रहें है |
ज्यादा तन म लगा झन दाग, ये तो धोवाले घलो नाइ तो आये,
ये तो यैले धोवाले नाइ तो आये
बड मिठ लबरा हे तन के चिरैया, करिया या फुंदरा के जतन करैया
बेरा कुबेरा के नइये ठिकाना हरि भजन में मन ला लगना,
जन्म दीन बर मोर संगवारी मोर संगवारी हय रामा |
ये लेजाही होली कस रात रे,
ये तो धोवाले घलो नाइ तो आये, ये तो यैले धोवाले नाइ तो आये
का भरोसा हे सरहा शरीर के,का भरोसा तन के लकीर के गा
बादा करले बनरस के हंसा करना हे गंगा तीर माँ रे
करना हे गंगा तीर रे (jsp)