मेरा राशनकार्ड नही है, पहले था लेकिन नाम काट दिया, शिकायत करने पर कोई सुनता नहीं...

ग्राम पंचायत-शारदापुर, विकासखंड-वाड्रफनगर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से महीलाल रमते के साथ में गाँव के ही शिवशंकर हैं जो बता रहें हैं राशनकार्ड बन के कट गया,चार लोगों का परिवार हैं इसके लिए ग्राम सुराज में और ग्राम सभा में दिए सचिव सरपंच बोला को बन जायेगा लेकिन आज तक कोई ध्यान नही दे रहें है|इसीलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है.कृपया इन नम्बरों पर फोन कर मदद करे:कलेक्टर@ 7831273000,गृहमंत्री@7926555054,जनपद सी.ई.ओ.@8989509777,
उपसपंच@9669083502,सचिव @9425256555.महीलाल@7509403575.

Posted on: May 27, 2018. Tags: MEHILAL RAMTE SONG VICTIMS REGISTER

खेला होरी ओहरे ओ दो झन बड़ी हो लड़ान, कहे रे दुझ देहे दु बर...सरगुजिया होली गीत

ग्राम-शारदापुरशु, जनपद पंचायत-वाड्रफनगर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से मेहीलाल रमते एक होली गीत सुना रहें हैं:
खेला होरी ओहरे ओ दोझन बड़ी हो लड़ान, कहे रे दुझ देहे दु बर-
कहे बना करा बंदुकी हो जेला छाती में दबाये, कयो रे दो झन करा तलवार-
जेला हाथो में धूमाव कहे रे दुझ देहे दु बर, दो झन बड़ी हो लड़ान-
दसों झन बना करा बंदुकी हो जला छाती में दबाये, बीसों रे जोझन करा तलवार-
कयों झन करा चउतरा हो जेला भोजन बना, कयो रे जोझन करा बोकर-
खेल

Posted on: May 25, 2018. Tags: Mehilal

Impact: Got my due Govt support from 4 years 15 days after report on CGnet...

ग्राम-शारदापुरशु, तहसील-वाड्रफनगर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से मेहीलाल बता रहे है, वर्ष 2013-14 में उनको अपना घर बनाने के लिए इंदिरा आवास योजना के तहत मदद मिलनी शुरू हुई थी उन्होंने घर बना लिया पर योजना का तीसरा बकाया किश्त नही मिल रहा था और कोई मदद नहीं कर रहा था और वे बहुत परेशां थे फिर उन्होंने सीजीनेट में सन्देश रिकॉर्ड किया, सन्देश रिकॉर्ड के कुछ ही दिनों बाद ही तीसरा किश्त उनको मिल गया है| सीजीनेट के साथियों को जिन्होंने अधिकारियों को फोन कर दबाव डाला एवं जिला कलेक्टर सहित जिला के सभी अधिकारियो, कर्मचारियों को बहुत-बहुत धन्यवाद दे रहे है.मेहीलाल@7509403575.

Posted on: May 24, 2018. Tags: MEHILAL SONG VICTIMS REGISTER

सीजीनेट में आजा, पिता भाई बहना, समस्या के सन्देश रिकॉर्ड कराई के ना हो...सीजीनेट गीत

खुसन पारा, ग्राम-शारदापुर, तहसील-वाड्रफनगर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से मेहीलाल एक गीत सुना रहे है:
सीजीनेट में आजा, पिता भाई बहना-
समस्या के सन्देश रिकॉर्ड कराई के ना हो, ज़िन्दगी ला सवार लेवा हो-
गाँव घर तोला तारा के, समस्या ला करी हा पुकार-
सीजीनेट के साथी भाई बहिन मन, करे तोर उद्धार-
नय लागे रुपया पैसा, नय लागे आना जाना-
08050068000 में फोन लगाना हो, ज़िन्दगी ला सवार लेवा हो...

Posted on: May 22, 2018. Tags: MEHILAL SONG VICTIMS REGISTER

Impact: Got an installment after reporting on CGnet, now asking bribe for next...

ग्राम-शारदापुरसो, पोस्ट-सुलसुली, तहसील-वाड्रफनगर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से मेहिलाल बता रहे है, प्रधानमंत्री आवास योजना का दूसरा किश्त का पैसा नही मिल रहा था, जिसको लेकर सीजीनेट में सन्देश रिकॉर्ड कराया पैसा भी मिला इसके लिए सीजीनेट एवं मदद करने वाले अधिकारियो को धन्यवाद दे रहे है. लेकिन अब तीसरा किश्त का भुगतान करने में आनाकानी कर रहे है, उपसरपंच बोलता है इंजीनियर को पैसा देना पड़ेगा तब जाकर साइन करेगा,:उपसरपंच@9669083502, सचिव@9754424707,इंजीनियर@8959751126,CEO@8989509777. कलेक्टर@07831273000.गृहमंत्री@9926955054.मेहिलाल@7509403575

Posted on: May 06, 2018. Tags: MEHILAL SONG VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download