गाँव में कच्ची व ऊबड़-खाबड़ सड़क है

ग्राम पंचायत चंद्रागिरी 2 कड़कीगाँव, ब्लाक-दरभा , जिला-बस्तर(छत्तीसगढ़) से सोमडू राम मंडावी जी अपने गाँव की समस्या के बारे मे बात कर रहे है सड़क नहीं है वर्तमान में जो रोड है वह कच्ची व ऊबड़खाबड़ सड़क है| कृपया इस जगह पर सड़क की समस्या दूर करने हमारी मदद करें ताकि जाने-आने में हो रही परेशानी खत्म हो|संपर्क नंबर पीड़ित@ 9340395448, सरपंच@87706822 14, सचिव@9407747016.

Posted on: Jul 19, 2022. Tags: BASTAR CG DRABHA PROBLEM ROAD

हमारे गाँव में पानी की बहुत समस्या है, लोगों दूर से लाना पड़ता है, कृपया मदद करें-

रामनाथ बघेल, ग्राम-कामानार, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बात कर रहे हैं कि इनके गाँव के वार्ड न.3 में पानी की बहुत समस्या है, नल-जल योजना के लिए के लिए उन्होंने आवेदन किए है| लेकीन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गए नंबर पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें| संपर्क नंबर@7587020064, सरपंच@6263363505, सचिव@9406400446,
सीईओ@9406166884.

Posted on: Jul 11, 2022. Tags: BASTAR CG DRABHA PROBLEM WATER

आवास योजना का लाभ नहीं मिलने के कारण थक कर मिट्टी का घर बनाना शुरू कर दिए

ग्राम-कोयनार,ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से जी बता रहे हैं वे गरीब परिवार से आते हैं और पक्के मकान बनाने के लिए पैसे नहीं होते हैं| इस कारण इन्होंने आवास योजना के लिए सरपंच सचिव से बात कर जानकारी दी गई थी किन्तु इन्हे आज तक जानकारी नहीं दी गई|इन्हे आवास योजना का लाभ नहीं मिलने के कारण थक कर मिट्टी का घर बनाना शुरू कर दिए हैं|यदि इन्हे सरकार की और से आवास मिले तो बारिश में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता|कृपया इन्हे आवास योजना का लाभ के लिए संपर्क नंबर पर बात के समाधान दिलाने में मदद कर सकते हैं|पीड़ित@6205435548, सरपंच@9407636432, सचिव@8770167731.

Posted on: Jan 10, 2022. Tags: AAWAAS BASTAR CG DRABHA HOUSE KOYNAR PROBLEM

सिर्फ बरसात में ही थोड़ी अनाज पैदा कर लेता हूँ सिचाई की सुविधा के लिए मदद की अपील-

ग्राम पंचायत कोयनार (पनारागुड़ा), ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से रमेश मौर्य जी बता रहे है इनका खेत चढ़ाव पर स्थित है और चढ़ाव पर होने के कारण बारिश का पानी कम ठहरता है|सिर्फ बरसात में ही बारिश के पानी से बहुत कम अनाज पैदा होता है|यदि इनके पास सिंचाई की कोई सुविधा होती तो रवि फसल के रूप में बहुत सी फसलों का किन्तु इन्हे दुबारा फसल बोने के लिए साल भर इंतजार करना होता है|इनकी मांग है कोई सरकारी सुविधा मिले जिससे पानी भी मिले और मै बारह महीने खेती कर पाऊँ|इनकी समस्या के समाधान के लिए दिए नंबर पर संपर्क कर अधिक जानकारी ले सकते हैं| पीड़ित@ 6205435548, सरपंच@9407 636432, सचिव@8770167731.

Posted on: Jan 09, 2022. Tags: BASTAR CG DRABHA IRRGATION KOYNAR MOURYA PANARAGUDA RAMESH

जाने क्यूँ लोग घरो से निकला करते हैं...कोरोना गीत-

ग्राम-जमडी , जिला-अनूपपुर (मध्यप्रदेश) से चंद्रभान सिंह एक कोरोना गीत सुना रहे हैं:
इस ज़माने में इस कोरोना ने कितने देशो में-
कितनी जान ली है-
जाने क्यूँ लोग घरो से निकला करते हैं-
मोदी जी की बातों को ये क्यूँ अनसुना करते हैं-
महामारी को कोई सिकलिक नही समझे-
राहों में मिलकर यूं कोई महफ़िल नही करते...

Posted on: Dec 18, 2021. Tags: ANUPPUR CHANDRABHAN SINGH CORONA SONG MP

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download