ठाकुर भजो ठाकुर भजो ओ मेरे मनवा...भजन-

ग्राम-सारंगपुर, पोस्ट-तातापानी, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से नंदलाल सिंह एक भजन सुना रहे हैं:
ठाकुर भजो ठाकुर भजो ओ मेरे मनवा-
मन में शांति मिलेगी दिलबा में चैयनवा-
नाम जपो नाम जपो ओ मेरे मनवा-
मन में शांति मिलेगी दिलबा में चैयनवा-
ठाकुर भजो ठाकुर भजो ओ मेरे मनवा...

Posted on: Oct 08, 2021. Tags: BALRAMPUR BHAJAN SONG CG NANDLAL SINGH

अमर हो जा अमृत का प्याला मिला है...भजन-

ग्राम-सारंगपुर, पोस्ट-तातापानी, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से नंदलाल सिंह एक भजन सुना रहे हैं:
अमर हो जा अमृत का प्याला मिला है-
ठाकुर जी का नाम हमे-
पुरुषोत्तम धाम हमे निराला मिला है-
यही नाम परम नाम जप भई-
सुबह शाम जीवन के राह में सहारा मिला है-
नाम के नईया पे जीवन संभालो-
अमर हो जा अमृत का प्याला मिला है...

Posted on: Oct 06, 2021. Tags: BALRAMPUR BHAJAN SONG CG NANDLAL SINGH

अमर हो जा अमृत का प्याला मिला है...भजन-

ग्राम-सारंगपुर , पोस्ट-तातापानी , जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से नंदलाल सिंह एक भजन सुना रहे हैं:
अमर हो जा अमृत का प्याला मिला है-
ठाकुर जी का नाम हमें-
पुर्षोतम धाम हमें निराला मिला है-
यही नाम परम नाम जप भई सुबह शाम-
जीवन की राह में सहारा मिला है-
अमर हो जा अमृत का प्याला मिला है...(AR)

Posted on: Jun 06, 2021. Tags: BALRAMPUR BHAJAN CG NANDLAL SINGH

अरे हाय रे, हाय रे सत्संग नाचे...भजन-

ग्राम-सारंगपुर, पोस्ट-तातापानी, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से नंदलाल सिंह एक भजन सुना रहे हैं:
अरे हाय रे, हाय रे सत्संग नाचे-
ठाकुर जी के भजन का गा के-
हाय रे सत्संग नाचे-
ठाकुर जी जिये मारे तीन गो काम-
ये दुनिया जन ईष्ट भिती की करो सतनाम-
घर घर बनाये सदाचार हाय रे सत्संग नाचे... (AR)

Posted on: Jul 14, 2020. Tags: BALRAMPUR CG NANDLAL SINGH SONG VICTIMS REGISTER

स्वस्थ्य स्वर-दाद खुजली का घरेलु उपचार बता रहें है...

ग्राम सारंगपुर पोस्ट तातापानी, जिला बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से बैध नंदलाल सिंह दाद खाज खुजली का घरेलु नुष्का बता रहें है, नीम के पत्ते को उबालकर शरीर के उपर जिस जगह पर दाद या खुजली हो उस जगह पर लगा ले, दो तीन घंटे बाद साफ पानी से नाहा ले दूसरा नुष्का धतुरा के फल को सरसों के तेल में गरम करके नहाने के बाद लगा ले,दो तीन इस बीमारी नष्ट कर देते है| संपर्क न.@7999161015

Posted on: Jul 08, 2020. Tags: BALRAMPUR CG JILA NANDLAL SINGH SONG SWAR SWASTYA VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download