नदीधरी भेड़ी गिदुले झूले...हल्बी गीत

ग्राम पंचायत-आदनार, जिला-कोंडागांव (छत्तीसगढ़) से बस्ती मानिकपुरी, कुमारी सरिता एक हल्बी गीत सुना रहे है:
नदीधरी भेड़ी गिदुले झूले-
धीरे धीरे माया लुरे दाल खाई रे-
नदीधरी भेड़ी गिदुले झूले
तुहर दिलोरावाल हाथों मुरली-
रुमल का जेई जैत गैली-
नदीधरी भेड़ी गिदुले झूले...

Posted on: Mar 01, 2020. Tags: CG CHNDRBHAN MARKO KONDAGANW SONG VICTIMS REGISTER

हमारे मोहल्ले में हैण्डपम्प नहीं, दूर से पानी लाना पड़ रहा है...कृपया मदद करें-

ग्राम पंचायत-सेमा, जिला-कोंडागांव (छत्तीसगढ़) से चंद्रभान मार्को साथ में पुनबी, घसनी कोरम बता रहे है की वार्ड क्रमांक 3 अस्पताल पारा में हैण्डपम्प नही है, 20 घर का जनसंख्या है, 300 मीटर दूर आंगनबाड़ी से पानी लाना पड़ता है, क्योंकि मोहल्ले में कोई हैंडपंप नहीं है लेकिन कोई ध्यान नही दे रहे है, इसीलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है, कृपया अधिकारियों से फोन पर बात कर मदद करे. इन नम्बरों पर फोन करे: CEO@7247497636, कलेक्टर@9425598888, फूलों कोराम/ संपर्क@9753343928, हेमराज मरकाम/ सचिव@9111193351.

Posted on: Mar 01, 2020. Tags: CG CHNDRBHAN MARKO KONDAGANW PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

हमारे गांव में शौचालय अधूरा पड़ा है, अधिकारी आवेदन पर ध्यान नहीं देते-

ग्राम-चमेली, पंचायत-गवरदंड, जिला-नरायणपुर (छत्तीसगढ़) से चन्द्रभान मार्को साथ में बालदाई कचलाम बता रहीं है कि उनके गांव में शौचलय अधुरा पड़ा है जिसके कारण शौच के लिये बाहर जाना पड़ता है जिससे कोई दुर्जाघटना होने दर बना रहता है और बरसात के दिनों में बाहर नहीं जा सकते है इसके लिए गाँव के सरपंच, सचिव के पास आवेदन किया लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे, इसलिये साथी सीजीनेट स्वर के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें: संपर्क@7647919126, सरपंच@7587829467, CEO@9425263888.

Posted on: Dec 25, 2019. Tags: CG CHNDRBHAN MARKO NARAYANPUR PROBLEM TOILET

सड़क नही होनें के कारण आने-जाने में दिक्कत, अधिकारी ध्यान नही देते, कृपया मदद करे-

ग्राम-कड़हा, पंचायत-सुरसा, जिला-नरायणपुर (छत्तीसगढ़) से चंद्रभान मार्को साथ में हेमलाल, आईतुराम पोटइ बता रहे है की उनके गांव के वार्ड क्रमांक 02 में रोड़ की बहुत समस्या है, बरसात के दिनों में बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है| इसके लिये उन्होनें पंचायत में आवेदन किया है लेकिन कोई ध्यान नही दे रहा है, रोड के बनने से आने जाने में समस्उया नहीं होगी | इसलिये सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अपील कर रहे है की दिये गये नंबरों पर बात कर सड़क की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: सम्पर्क आईतुराम@7587232006, सरपंच@7489432403, सचिव@7999160704, CEO@9425263888.

Posted on: Dec 21, 2019. Tags: CG CHNDRBHAN MARKO NRAYNPUR PROBLEM ROAD SONG VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download