बास्तानार में विश्व आदिवासी दिवस की तैयारियां ज़ोरों शोरों से

सारे विश्व के आदिवासी समाज के उत्थान व उनकी संस्कृति के संरक्षण और सम्मान के रूप में हर साल की भांति इस साल भी 9 अगस्त को मनाए जाने वाले विश्व आदिवासी दिवस की तैयारियां बड़े किलेपाल, ब्लॉक बास्तानार, जिला बस्तर (छत्तीसगढ़) के हाई स्कूल ग्राउन्ड में ज़ोरों शोरों से जारी हैं। मूलनिवासियों के इस हर्ष के अवसर पर सुबह 8 बजे से विकासखण्ड के 42 गाँवों से लोगों का आगमन शुरू हो जाएगा। इन तैयारियों के बीच 8 अगस्त को हमसे बात चीत करते हुए बास्तानार ब्लॉक सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष, हिरमा राम कश्यप इस पर्व का महत्व बताते हुए कहते हैं कि कार्यक्रम 12 बजे दोपहर को आरंभ होगा। वे कहते हैं कि वनों मे रहने वाले व वनोपज से जीवन यापन करने वाले विश्व के सभी आदिवासियों के लिए यह खुशी का त्योहार है। कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बास्तानार ब्लॉक के बोमड़ा मंडावी बताते हैं कि आदिवासी युवा छात्र संगठन द्वारा 20 किमी लंबी बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में अलग अलग प्रकार के पारंपरिक नृत्य कि प्रस्तुति की जाएगी।

Posted on: Aug 09, 2021. Tags: AADIWASI BASTANAR BASTAR CG VISHWA AADIWASI DIWAS WORLD INDIGENEOUS DAY WORLD TRIBAL DAY

गाँव में आने जाने के लिये सड़क नहीं है, सीसी रोड बनवाने में मदद करें...

पटपरिया टोला, ग्राम-हरदोली, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से मुन्नालाल आदिवासी बता रहे हैं, गाँव में सड़क नहीं बना है उनका कहना है कि गाँव को मुख्य मार्ग से जोड़ दिया जाये जिससे लोगो को आने जाने में सुविधा हो सके| मुन्नालाल सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर सीसी रोड बनवाने में मदद करें: रोजगार सहायक@9752560499, सरपंच@9179071026. संपर्क नंबर@9685645402. (171858) (AR)

Posted on: Jul 22, 2020. Tags: MP MUNNALAL ADIWASI PROBLEM PWD REWA SONG VICTIMS REGISTER

बुल कोरेसी तो माँ के भूले...गीत-

भामरागढ़, जिला-गडचिरोली (महाराष्ट्र) से गीता आदिवासी एक गीत सुना रही हैं:
बोलको होरेसी तो माँ के भूले-
आगा दया माँ सेबुल बेंगे-
दाव आहा माँ-
बुल कोरेसी तो माँ के भूले-
आगा दया माँ सेबुल बेंगे-
भुलेर देसे चोसी भेसे... (AR)

Posted on: Jul 12, 2020. Tags: GADCHIROLI GEETA ADIWASI MADIYA SONG MH SONG VICTIMS REGISTER

बरसात के दिनों में घर में पानी भर जाता है, रहने में दिक्कत होती है, आवास दिलवाने में मदद करें...

ग्राम+पंचायत-लतियार, ब्लॉक-जवा,जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से पिंटू आदिवासी बता रहे है कि वे बहुत गरीब है कई बार आवास के लिए सर्वे हुआ उसके बाद भी आवास नहीं आया है, बरसात के दिनों में पूरा घर में पानी भर जाता है उसमें रहने की दिक्कत होती है उनका कहना है कि गरीब आदमी को आवास मिलना चाहिए अपने पैसो से पक्का मकान नहीं बना सकते है | इसलिए कलेक्टर साहब से विनती करते है आवास में हमारा नाम जुड़ा जायें | इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से निवेदन कर रहे है कि दिए गए नंबरों पर बात करके आवास दिलवाने में मदद करें : संपर्क@9696375239, कलेक्टर@9893775673. (170923) NM

Posted on: Jul 07, 2020. Tags: HOUSE PROBLEM PINTOO ADIWASI REWA MP SONG VICTIMS REGISTER

मेरा राशन कूपन मिला है, राशन नही मिल रहा है, बहुत दिक्कत हो रही है, कृपया मदद करें...

ग्राम-गिदोहा, ब्लाक-जावा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से राजनाथ आदिवासी बता रहे है कि उनके राशन की कूपन मिला है लेकिन राशन नहीं मिला है कूपन का नंबर 368 है 15-04-2020 को जारी हुआ है चार बार राशन लेने गए थे नहीं मिला है बोल रहे है कि राशन नहीं आया है राशन की बहुत दिक्कत हो रही है वे इसलिए सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे है कि राशन दिलवाने में मदद करें : संपर्क@9981925556, C.E.O@9407803480, खाद्यान अधिकारी@7224893193. (170591) NM

Posted on: Jul 03, 2020. Tags: FOOD PROBLEM RAJNATHA ADIWASI REWA MP SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download