25 एकड़ जमीन है, उपजाऊ है, पर पानी नहीं है, सरकार बोर के लिए मदद दे तो दो फसल हो सकती है...
नगर पंचायत-भामरागड जिला गडचिरोली महाराष्ट्र से दौलत कोपा मोडियामी बता रहे है कि इनके पास 25 एकड़ जमीन है उपजाऊ जमीन है पर पानी की सुविधा नहीं है 1 किलोमीटर दूर नदी का पानी छोटा इन्जन से खीचकर लाते है तो पूरा नहीं हो पाता यदि पानी की सुविधा होती तो डबल खेती होता कुआँ बोर के लिए तहसील ऑफिस, प्रोजेक्ट ऑफिस और कृषि विभाग में आवेदन लगाया पर कोई सुनवाई नहीं हुआ इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अपील करते हैं कि सम्बंधित अधिकारियों से बात करके पानी सुविधा दिलवाने में मदद करें| जनपद अध्यक्ष@9420639839 संपर्क नंबर@9420641475(168642).CS