आपका स्वास्थ्य आपके मोबाइल में : बीमार पशुओ को कीड़े होने पर बोनकुरवा की जड़ से उपचार
ग्राम-पूरनतरई, जिला-दंतेवाडा (छत्तीसगढ़) से बुटु बता रहे है कि पशुओ को जब बीमारी हो जाती है और उनके शरीर में कीड़े हो जाते है जिससे उनको बहुत तकलीफ होती है और किसान को भी काम का बहुत नुक्सान होता है वे आज उसकी घरेलू दवा के बारे में बता रहे है वे बता रहे हैं इसके लिए पैसे खर्च करने और डाक्टर के पास जाने की ज़रुरत नहीं है अगर पशु बीमार है और कीड़े हो जाये तो बोनकुरवा की जड़ को महुआ के साथ जानवरों को खिलाना पड़ता है और दवा जंगलो में मिलता है उसको एक बार खिलाना है दो दिन के बाद साफ हो जायेगा कितने भी बड़े उम्र के जानवर हो उनको खिला दो ठीक हो जायेगा| अधिक जानकारी के लिए संपर्क@8085242628.