पीड़ितों का रजिस्टर: गांव में कैम्प नहीं होने के कारण अपना गाँव छोड़कर आये हैं...
ग्राम-सोनपुर, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से पिंकू पोडयाम बता रहे हैं कि उनके गाँव में पहले कैम्प नहीं होने के कारण अपना गाँव छोड़कर आये हैं| क्योकि गोपनीय सैनिक में काम करता था पर अब नहीं करता है| उनके गाँव के ग्रामीण ने माँ पिता को मार देने की धमकी देने के कारण नौकरी छोड़ दिया| इसलिए ने मओवादियो के डर शांतिनगर नारायणपुर में आकर रहते हैं| अब मिस्त्री का काम करते है| उनका परिवार सोनपुर में है| उनका राशन कार्ड भी नहीं बना हैं, राशन कार्ड बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं |अधिक जानकारी के लिए पीड़ित संपर्क नंबर@9302108929.
Posted on: Feb 08, 2022. Tags: CG DISPLACED MAOIST VICTIM NARAYANAPUR PINKU PODIYAM VICTIMS REGISTER
हमारे गाँव में सीसी रोड की समस्या है, बरसात के दिनों में आने जाने में बहुत समस्या होती है...
ग्राम-पारापुर, खिचड़ी पारा, ब्लाक-लौहंडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से निलुराम पोड़ीयामी बता रहे हैं उनके गांव के वार्ड क्रमांक 11 में सीसी रोड की बहुत समस्या हैं, बरसात के दिनों में लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी होती हैं, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को आवेदन किये हैं लेकिन अभी तक नही बना हैं, | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके सीसी रोड बनवाने में मदद करें: संपर्क नंबर@9406219003, सरपंच@7067836474, सचिव@7000755134, CEO@9004037600, कलेक्टर@8488956694.
Posted on: Feb 07, 2022. Tags: BASTAR LOHANDIGUDA NULURAM PODIYAMI PROBLEM SISI ROD
पानी की समस्या है, हैण्डपंप बनवाने में मदद करें...
ग्राम-शांतिनगर, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से मनोज कुमार पोड़ीयाम बता रहे हैं, उनके पारा में पानी की समस्या है, पारा के लोग नाला का पानी पीते हैं| पारा के 40 घर हैं जो इस समस्या से जूझ रहे हैं| पारा में पानी की समस्या को दूर करने के लिये आवेदन किये थे लेकिन कोई काम नहीं हुआ| इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर पानी की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@9406055668.
Posted on: Jan 17, 2022. Tags: CG MANOJ PODIYAMI NARAYANPUR PROBLEM WATER
हमारें गांव में सीसी रोड नही बना है, लोगों को आने जानें में बहुत दिक्कत होती है...कृपया मदद कि अपील-
ग्राम पंचायत-निकनार, नंबर 2 ब्लॉक-लोहण्डीगुड़ा, जिला बस्तर छत्तीसगढ़ से लालो पोड़ीयामी बता रहे हैं कि उनके गांव के वार्ड क्रमांक 3 में सीसी रोड की बहुत समस्या है, बरसात के दिनों में लोगों को आने जाने में बहुत दिक्कत होता है, 20 25 घर का जनसंख्या है, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच के पास शिकायत किये लेकिन अभी तक नहीं बना है, इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं दिये गये नंबर पर बात करके वार्ड क्रमांक 3 में सीसी रोड बनाने में मदद करें संपर्क नंबर@7879612471, सचिव@7000755134, सीईओ@8889251366.
Posted on: Jan 14, 2022. Tags: BASTAR BASTAR PROBLEM CG LALO PODIYAMI LOHANDIGUDA ROAD
हमारे गांव में पुलिया कि बहुत समस्या हैं, बरसात के दिनों लोगों के आने जाने में बहुत दिक्कत होती है
रानो पोडियामी, ग्राम-सरगी गुड़ा, पोडियामी पारा, पंचायत-लालागुड़ा, ब्लाक-बास्तनार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं, उनके गांव के पुलिया की बहुत समस्या है। पुल नहीं होने के कारण बच्चें समय पर स्कूल नहीं जा पाते हैं, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को आवेदन दिया है लेकिन अभी तक नहीं बना है। इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है की दिए गए नंबर से बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: सरपंच@9770486826, नागेश सेठी@9406069269.