अरपा पईरी के धार महानदी हे अपार...गीत-
ग्राम-गोटवानी, पोस्ट-गोटवानी, जिला-दुर्ग (छत्तीसगढ़) से निर्मला सिन्हा एक गीत सुना रही हैं:
अरपा पईरी के धार महानदी हे अपार-
इंद्रावती हा पाखरे तोर पाईयां-
महू पांवे परो तोर भुइयां जय हो जय हो छत्तीसगढ़ मईया-
सोहे बिंदिया सही घाटे डोंगरी पहाड़-
चंदा सुरुज बने तोर नैना-
सुनरा धान के रंग लुगरा हरियर हे रंग-
तोर बोली हैवैये सुघ्घर मैना अंचरा तोरे डोलबये पुरबहिया-
अरपा पैरे के धार महानदी हे अपार...
Posted on: Apr 06, 2020. Tags: CG DURG NIRMLA SINHA SONG VICTIMS REGISTER
मानवाधिकार दिवस की हार्दिक बधाई एंव शुभकामनाएं...
जिला-दुर्ग (छत्तीसगढ़) से सिध्धू सिंह साहू मानवाधिकार दिवस की सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों को हार्दिक बधाईयाँ एंव शुभकामनाएं कर रहे है, साथ ही जिस प्रकार से सीजीनेट स्वर में संदेशों को प्रस्तुत या प्रसारित कर ओरों तक अवगत करा कर उस विषय पर विचार विमर्श कर एक अहम फैसला के पश्चात् लोगों के बीच एक हर्ष या ख़ुशी का आह्वान किया जाता है जब की यह आम जनताओं की मौलिक अधिकार है परन्तु किन्ही कारण अनदेखा किये विषय पर पुनः विचार कर निराकरण कराने में विवष करे जिसे आम नागरिक स्वतंत्र रूप से लाभ उठा सकें. सिध्धू सिंह साहू@7647928510.