लॉकडाउन में रहने खाने की समस्या हो रही है, हेल्प करें...
कृष्णा रोड, वागुली, पुणे (महाराष्ट्र) से आरती पाठक बता रहीं हैं वे परिवार के साथ वहां किराये के मकान में रहती हैं, वे लॉकडाउन में फंसी हैं, उन्हें रहने खाने की समस्या हो रही है, काम बंद होने से पैसे की व्यवस्था नहीं हो रही है, जिसके कारण मकान का किराया नहीं दे पा रहे हैं, इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रही हैं कि अधिकारीयों से संपर्क कर रहने खाने की व्यवस्था कराने में मदद करें : संपर्क नंबर@7378382853. (166603)