गाँव के जंगल से गिद्ध विलुप्त होने की कहानी...

ग्राम-मोदे, ब्लॉक-भानुप्रतापपुर, जिला-उतर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से मनोज कुमार पटेल बता रहे हैं कि उनके गाँव में पहले बहुत गिद्ध हुआ करते थे, अब गाँव में गिद्ध नहीं दिखते| पहले गाँव में यदि कोई जानवर मर जाए तो गिद्ध दिख जाया करते थे, उन्हें देख बच्चे भी बहुत आनंद लिया करते थे| अब गिद्ध विलुप्त हो गये हैं, कीटनाशकों के ज्यादा उपयोग से वे विलुप्त हो गये साथ-साथ कई जानवर भी विलुप्त हो गये| अब जंगलों में केवल भालू और बंदर ही दीखते हैं| हो सकता है शिकारियों के कारण जानवर जंगलों से विलुप्त हो रहे हैं| अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क @9479070321, 6268684544.

Posted on: Nov 11, 2021. Tags: CG CULTRAL STORY KANKER MANOJ KUMAR PATEL

बलिहार गुरु अपने, गोविंद दीयो बताय..भजन-

मैनपुरी, उत्तरप्रदेश से मनोज कुमार भजन सुना रहे हैं:
गुरु गोविंद दोऊ खड़े-
काके लागू पाये-
बलिहार गुरु अपने-
गोविंद दीयो बताय...

Posted on: Mar 07, 2021. Tags: MAINPURI MANOJ KUMAR SONG UP

हमारे आदिवासी गाँव में हमें वन भूमि का पट्टा मिल गया है उसी भूमि पर हमें आवास की मदद चाहिए...

ग्राम-छपरिहा, पंचायत-मदरी, ब्लाक-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से मनोज कुमार आदिवासी बता रहें है कि इस गाँव में हम आदिवासी कई सदियों से रह रहें है, वन भूमि का पट्टा मिल गया है परन्तु अभी तक किसी को प्रधानमंत्री आवास नही मिला है | सारे घर कच्चे हैं पटवारी सभी के कागज़ात देख गए हैं | साथ ही लॉकडाउन में ग्राम-छपरिहा में कोई रोजगार नही दिया जा रहा है |सरकार के पास कई योजनायें रहने के बावजूद लाभ नही मिल रहा है रोजगार तथा आवास प्रधानमंत्री योजना की मांग कर रहे है. इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों को अनुरोध कर रहे है दिए गये फ़ोन नंबर पर अधिकारीयों से बात कर प्रधानमंत्री आवास योजना दिलाने में मदद करें. जिलाधिकारी@06066241635. SDM@9754859545. CEO@9407803480. RK

Posted on: Jun 13, 2020. Tags: HOUSE MANOJ KUMAR ADIWASI REWA MADHYA PRADESH SONG VICTIMS REGISTER

आइये इस बारिश हम सब 5-5 पेड़ लगाएं, स्वच्छ हवा के लिए पेड़-पौधे लगाना अति आवश्यक है...

ग्राम-राजापुर, पोस्ट-लड्वारी, जिला-टीकमगढ (मध्यप्रदेश) से मनोज कुमार कुशवाहा बता रहे हैं कि इस समय बरसात का मौसम है, लेकिन आज भी देश के कई राज्यों में पीने के लिए पानी नहीं है| उसका मुख्य कारण वन की कमी है, क्योंकि आजकल वहां पर वन सम्पदा अधिक नहीं है| वहां के लोगो ने पेड़ पौधो को नष्ट कर दिया है, मातृभूमि को बंजर बना दिया है| क्यों न अपनी मातृभूमि की सेवा सभी श्रोता 5-5 पेड़ लगाकर करें | इसलिए पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए पेड़-पौधे अति आवश्यक है, हमें अधिक से अधिक पौधे लगाना चाहिए जिससे शुद्ध वायु वातावरण में रहे जिससे हमारे वातावरण में किसी तरह से कोई प्रभाव न हो| मनोज कुमार@9752312263.

Posted on: Aug 09, 2018. Tags: CULTURE MANOJ KUMAR KUSHWAH SONG TIKAMGARH VICTIMS REGISTER

अभी अंग्रेज़ी पहली कक्षा से पढ़ाते हैं पर मेरे स्कूल में गोंडी पढ़ाते हैं कि नहीं मुझे नहीं पता: शिक्

ग्राम-अमोड़ी, विकासखण्ड-अंतागढ़, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से मनोज कुमार ध्रुव बता रहे हैं, वे अमोड़ी शासकीय हाई स्कूल में शिक्षक के पद पर 2006 से पदस्थ हैं, वे कह रहे हैं आज की शिक्षा और पहले की शिक्षा में अंतर है पहले बच्चो को अंग्रेज़ी की पढाई 5वी कक्षा से शुरू की जाती थी, लेकिन आज पहली से ही हो जाती है, जिसके कारण जानकारी बढ़ी है, कई नई नई तरह तरह की योजनाएं भी आती रहती हैं, उनके स्कूल में गोंडी भाषा की पढाई माध्यमिक स्तर पर नहीं होती पर प्राथमिक कक्षा में की जाती है या नहीं उनको नहीं पता है, वे अपने विद्यालय के संचालन के लिए छोटी बड़ी समस्याओ पर गांव वालो की मदद लेते हैं इस प्रकार से वे स्कूल चला रहे हैं |

Posted on: Jul 26, 2018. Tags: BASTIRAM NAGWANSI MANOJ KUMAR DHRUV SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download