हमारे गाँव में पानी कि बहुत दिक्कत होता है अधिकारीयों को बोलने पर भी ध्यान नहीं दे रहे है कृप्या म
ग्राम पंचायत-कटेनार,चापेपारा,ब्लॉक-दरभा,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से विमला बता रही है कि उनके गाँव में पानी कि बहुत दिक्कत होता है वहां के महिलाओ को 1.किमी.दुर नाला का पानी लाना पड़ता हैं|दो साल से ग्रामीणों बोर के लिए सरकार से मांग कर रहे है पर सरकारी ने कुछ नहीं कर रही| इसीलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले श्रोताओ से अपील कर रहे है कि दिया गया नंबर से बात कर उनकी समस्या का निराकरण कराने कि मदद करे| संपर्क नंबर@8103683473. सरपंच@9399311762. सचिव@9479278597.
Posted on: Dec 03, 2022. Tags: BASTAR CG CHAPA DARBHA KATENAAR PARA PROBLEM WATER
गांव में पानी नहीं होने के कारण लोगों को दुर से लाना पड़ता है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-चीतापुर, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से उदेश कुमार कश्यप बता रहे हैं उनके गांव में पानी कि बहुत समस्या है| गांव में बोरिंग नहीं होने के कारण ग्रामीणों को कुआं का पानी पीना पड़ता है| इसके लिए उन्होंने सचिव-सरपंच को शिकायत किये है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ है| इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद कि अपील कर रहे हैं कि दियें गयें नंबरों पर बात कर के समस्या का निराकरण कराने में मदद करें| CEO@9406166884, सरपंच@7974104633. संपर्क नंबर@7646983669.
Posted on: Dec 03, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA PROBLEM WATER
गांव में रोड की समस्या है, लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-केलाउर, पेदापारा, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बल्ली सोड़ी जीबता रहे हैं, इनके गावं में काफी समस्या है जिसमें रोड और पानी है| रोड ठीक नहीं है| काफी गड्डे हैं, साथ ही पानी की दिक्कत है| गावं में 50 घर है| लेकिन 1 ही नल है| घरों में पानी बहुत ही कम आता है| ख़राब होने पर एक ही जरिया है| नदी का पानी पीकर ही जीवन गुजारते हैं |इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दियें गयें नंबर पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें| CEO@9406166884, सरपंच@9381847130, सचिव@8435289507, बल्ली सोड़ी@9391182591.
Posted on: Oct 13, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA PROBLEM WATER
गांव के ग्रामीण नाला का पानी पीते है, कृपया मदद करें-
ग्राम-बोडगेबटा, पंचायत-सीतापुर, ब्लॉक-दरभा,जला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से रामनाथ बता रहे है| कि उनके गाँव में 25 घरों का बस्ती है जो लोगों को पानी कि बहुत दिक्कत होता है,वहां के ग्रामीण नाला का पानी पीते है| गर्मी के दिनों में नाला का पानी सुख जाता है तो उन्हें बहुत दिक्कत होता है| इसके लिए सरपंच व सचिव को बताये पर कोई ध्यान नहीं दे रहे है, इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले श्रोताओ से मदद कि अपील कर रहे है कि दिया गया नम्बरों पर बात कर उनकी समस्या का समाधान कराने कि मदद करे| सरपंच@6261502811 सचिव@9479095347
Posted on: Oct 07, 2022. Tags: BASTAR BODGEBATA CG DARBHA PROBLEM SITAPUR WATER
रोड नहीं बना है,लोगों को आने जाने के लिए बहुत दिक्कत होता है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-थेरातगड डेंगपारा ,ब्लॉक-दरभा,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़)से सुखमती बता रही है कि उनके गाँव में रोड नहीं बना है,लोगों को आने जाने के लिए बहुत दिक्कत होता है| मरीज को हॉस्पिटल जाने के लिए पैदल जाना पड़ता है क्योंकि उनके गाँव तक एम्बुलेंस नहीं जा पाती है,इसके लिए सरपंच व सचिव को बताये पर कोई ध्यान नहीं दे रहे है, इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले श्रोताओ से मदद कि अपील कर रहे है कि दिया गया नंबरों पर बात कर उनकी समस्या का समाधान कराने मदद करे|सरपंच@758149919 सचिव@9406006553 सीईओ@9406166884 संपर्क नंबर@758149919.